रायसेनएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
जिले के नवगठित नगरीय निकाय, देवरी नगर परिषद के आम निर्वाचन-2022 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टेंडिग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा देवरी नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र 05 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे लिए जाएंगे। साथ ही सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी 05 सितंबर को किया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 सितम्बर को दोपहर 03 बजे तक निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की समिक्षा 13 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम समयावधि 15 सितंबर को दोपहर 3 बजे निर्धारित है। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 15 सितंबर को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा।
देवरी नगर परिषद आम निर्वाचन हेतु मतदान 27 सितम्बर को प्रात 07 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाएगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितंबर को की जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले की नवगठित नगर परिषद देवरी के कुल 15 वार्डों में 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। देवरी नगर परिषद के सभी 15 वार्डो में कुल 12890 मतदाता हैं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं…