रोहित हत्याकांड के बाद एक्शन मोड़ में पुलिस: इटारसी, नर्मदापुरम में पुलिस की सख्ती, रात 11 बजे के बाद बंद कराईं दुकानें

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

नर्मदापुरम के इटारसी में करणी सेना के नगर मंत्री रोहित सिंह राजपूत हत्याकांड के दूसरे दिन पुलिस एक्शन मोड़ में दिखी। शनिवार रात को पुलिस ने इटारसी और नर्मदापुरम दोनों शहरों में रात 11 बजे के बाद बाजार बंद कराया गया। इटारसी थाना टीआई रामस्नेह चौहान अपनी टीम के साथ बाजार और शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में रात 11 बजे निकले और सबसे पहले बाजार क्षेत्र की दुकानों को रात 11 बजे पूरी तरह बंद कराया। सभी दुकानदारों को हिदायत दी कि कल रविवार से दुकानों को रात 11 बजे बंद कर दीजिए। अगर खुली मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दुकानें बंद कराने के साथ ही फालतू घूमने वालों पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई। सभी से कहा कि रात के समय अगर शहर की सड़कों पर कोई फालतू घूमता पाया जाता है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। नाला मोहल्ला, पुरानी इटारसी सहित ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी पुलिस गश्त बड़ा दी गई है। इटारसी शहर में पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल ड्यूटी पर भेजा गया।

इसी प्रकार नर्मदापुरम शहर में कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान और देहात थाना टीआई संजय चौकसे टीम के साथ नगर में निकले। सभी दुकानों को 11 बजे के बाद बंद कराया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!