शिवपुरी में फायनेंस कर्मचारी को लूटने का प्रयास: बाइक से कट्टा दिखाकर धमकाय, फरियादी ने हिम्मत दिखाते हुए चोरों को भगाया

Hindi NewsLocalMpShivpuriThreatened By Showing A Dagger With A Bike, The Complainant Showed Courage And Drove Away The Thieves

शिवपुरी7 घंटे पहले

कॉपी लिंक

शिवपुरी के करैरा में कम्पनी में फायनेंस का काम करने वाले युवक आदित्य सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह चौहान निवासी अमोला के्रशर को लूटने का प्रयास फरियादी के साहस से सफल नहीं हो पाया। हालांकि बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर आदित्य सिंह के हाथ से नोटों से भरा बैग और मोबाइल लूटने का प्रयास किया। फरियादी आदित्य सिंह ने लुटेरे के सिर में अपना हेलमेट दे मारा। जिससे लुटेरे घबराकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरियादी आदित्य सिंह ने अमोला थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई कि मैं रोजाना अपने गांव अमोला के्रशर से करैरा आता जाता हूं। नौकरी के बाद शाम साढ़े 5 बजे जब मैं अपनी बाइक से करैरा से अमोला के्रशर जा रहा था तो सलैया गांव के पास जंगल के मोड़ पर स्पलेंडर प्लस बाइक पर सवार दो लुटेरों ने मेरी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी। पीछे बैठे व्यक्ति ने कट्टा निकालकर मेरी ओर बढ़ा दिया तथा मेरा बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन मैंने उसे बैग नहीं दिया और अपनी बाइक तथा मोबाइल भी नहीं दी। मैंने अपना हेलमेट उतारकर एक लुटेरे के सिर पर दे मारा। जिससे घबराकर वे भाग निकले। फरियादी का कहना है कि मैं दोनों लुटेरों को पहचान सकता हूं। इनमें एक लंबा सांवले रंग का लाल शर्ट व जीन्स की पेंट पहना था तथा दूसरा सांवले रंग का हरे मटमेले रंग की टीशर्ट और काला पेंट पहना था। दोनों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच रही होगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!