भिंड27 मिनट पहले
कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
भिंड में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों करके समाधान न करने पर जिले के 23 अफसरों के सात दिन का वेतन काट लिया गया है। ये आदेश भिंड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा जारी किया गया। इन अफसरों द्वारा आवेदकों की समस्या का समाधान समय रहते नहीं किया गया। इस वजह से भिंड तहसीलदार, बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक (DE) समेत 23 अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
भिंड तहसीलदार ममता शाक्य, नायब तहसीलदार गोहद अनिल पटेल, प्रभारी तहसीलदार अटेर रंजीत सिंह कुशवाह, नायब तहसीलदार लहार नवीन भारद्वाज, नायब तहसीलदार मौ निशिकांत जैन, उप महाप्रबंधक बिजली कंपनी शुभम कुमार, गोरमी के एमपीईबी कनिष्ठ यंत्री यादवेंद्र सिंह मौर्य, कनिष्ठ यंत्री बी सरकार, जेई आशुतोष सिंह, जेई दीपक त्रिपाठी, सहायक यंत्री प्रमोद शर्मा, उप यंत्री नपा विकास महतो, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी नपा आदित्य चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी सफाई शाखा नपा राजवीर राय, सफाई इंस्पेक्टर नपा नरेंद्र गुप्ता, सफाई इंस्पेक्टर नपा रविंद्र पाल सिंह भदौरिया, जनपद पंचायत अटेर एई हरेंद्र यादव, पंचायत इंस्पेक्टर अटेर नंदकिशोर मौर्य, पंचायत इंस्पेक्टर भिंड राजेश श्रीवास्तव, जनपद पंचायत भिंड के ऐई आशुतोष श्रीवास्तव,स्वच्छ भारत जनपद पंचायत के ब्लॉक कार्डिनेटर विनोद भदौरिया, मेहगांव के फूड विभाग के एसओ अजय आष्ठाना, पीएचई लहार के सहायक यंत्री केसी झा का सात दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए हैं।
खबरें और भी हैं…