अस्पताल की छत का POP गिरा, टल गया हादसा!: पोषण पुनर्वास केंद्र में बाल-बाल बचे बच्चे, करोड़ों की लागत से हुआ है निर्माण, उठ रहे सवाल


Hindi NewsLocalMpChhindwaraChildren Left In Nutrition Rehabilitation Center, Construction Has Been Done At A Cost Of Crores, Questions Are Being Raised

छिंदवाड़ा19 मिनट पहले

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के जिला चिकित्सालय का निर्माण कर करोड़ों की लागत से हुआ है लेकिन 2 साल में ही निर्माण कार्य मैं बरती गई लापरवाही सामने आने लगी है दरअसल अस्पताल में कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए बनाए गए पोषण पुनर्वास केंद्र में अचानक पीओपी नीचे गिर गया जिससे अस्पताल में भर्ती बच्चे और उनके परिजन बाल-बाल बचे ।

गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पोषण पुनर्वास केंद्र के वार्ड में कोई भी बच्चा या उनके परिजन मौजूद नहीं थे नहीं तो उनका सर फूट जाता। इस बड़े हादसे के बाद यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार अस्पताल प्रबंधन के द्वारा यह ठेकेदार के द्वारा सही ढंग से मरम्मत काम क्यों नहीं कराया जा रहा है।

मामला कुछ भी होने के लिए इतना तो जाहिर है कि अस्पताल में यदि आप किसी मरीज को लेकर जा रहे हैं आपका कोई परिजन है जिससे आप देखने जा रहे हैं तो थोड़ा संभल कर जाएं नहीं तो आपके साथ भी हुई हादसा घटित हो सकता है।

करोड़ों की लागत से हुआ है निर्माण

गौरतलब हो कि छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत बनाए गए जिला चिकित्सालय के भवन का निर्माण करोड़ों की लागत से हुआ है ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि सिर्फ 2 साल में ही जगह-जगह से पीओपी जर्जर अवस्था में नीचे गिर रहा है जो इस निर्माण पर सवाल खड़े कर रहा है।

अस्पताल प्रबंधन का नहीं ध्यान

सिर्फ पुनर्वास केंद्र ही नहीं बल्कि अस्पताल में जगह-जगह प्लास्टर जर्जर हो गया है बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इसका मेंटेनेंस कराने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं जिसके चलते आने वाले समय में अन्य वार्ड में भी ऐसी समस्या सामने आ सकती है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!