इंदौर18 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक दुबे
इंदौर में सुपर स्पोर्ट्स और लग्जरी कारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर में एक गैरेज ऐसा भी है, जिसमें गाड़ियों का नायाब कलेक्शन है। इस गैरेज में मप्र की सबसे महंगी 11 करोड़ 50 लाख रुपए की रॉल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड से लेकर 11 लाख रुपए की फोर्ड फिएस्टा तक शामिल है। इनमें एक कार ब्रांड तो ऐसा है, जिसकी कार प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में भी शामिल है। इन सुपर लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन इंदौर के युवा उद्यमी तपन अग्रवाल के पास है। तपन के लग्जरी कारों के शौक की बानगी ये है कि इनके पास मौजूद 11 लग्जरी कारों में से 4 मध्यप्रदेश की सबसे महंगी और इकलौती कारें हैं। आइए जानते हैं तपन अग्रवाल के कार कलेक्शन के बारे में…
यह मप्र की सबसे महंगी कार है। कार का पूरा नाम रॉल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड व्हील-बेस है। कार में स्पिरिट ऑफ लेगेसी को स्पेशल तैयार किया गया है। इसकी खासियत यह है कि इसे कोई चोरी करने की कोशिश करता है तो यह अपने आप अंदर चला जाता है।
मप्र की पहली फरारी कार है। यह इटली से तैयार होकर इंदौर आई है।
तपन अग्रवाल के कार कलेक्शन में मौजूद फरारी 488 GTB मप्र की पहली फरारी कार है। यह कार इटली से तैयार होकर इंदौर आई है। कार में स्पेशल शूमाकर स्विच लगाया गया है। इस स्विच को दबाने से कार की राइड कंफर्टेबल हो जाती है। कार में इंजन भी पीछे की तरफ लगा है।
कार में 25 लाख रुपए का डुअल टोन कलर
मर्सिडीज मेबैक S-500 इंदौर की पहली मेबैक कार है। यह कार डुअल टोन कलर कॉम्बिनेशन वाली है। कार की खास बात यह है कि यह देश की पहली डुअल टोन कलर वाली मेबैक कार है।
लकड़ी से तैयार हुआ इंटीरियर, चंदन जैसी आती है खुशबु
बेंटले की यह कार मप्र की पहली बेंटले फ्लाइंग स्पर स्पीड कार है। इस कार की लंबाई 5299 मिलीमीटर और चौड़ाई 2207 मिलीमीटर है। कार के इंटीरियर में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें से चंदन जैसी खुशबू आती है। वहीं कार में लगा कार्पेट लैम्ब वूल से तैयार किया गया है।
यह सुपर लग्जरी और स्पोर्ट्स कारें भी मौजूद है कलेक्शन में
पोर्शे पानामेरा अपने सेग्मेंट की पहली 4 सीटर सुपर लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। इसकी कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए है। अन्य स्पोर्ट्स कार में दो डोर व दो सीट आती है। लेकिन यह 4 डोर प्रॉपर स्पोर्ट्स कार है।रेंज रोवर वेलार लग्जरी एसयूवी कार है। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है। कार की खास बात यह है कि यह रिवर्स गियर में भी ऊंचाई पर चढ़ जाती है।
लग्जरी कारों में 5 करोड़ 50 लाख रुपए की एसेसरीज कस्टमाइज की गई है
तपन अग्रवाल ने अपनी कारों में अलग से कस्टमाइजेशन कराया है। कलेक्शन में मौजूद गाड़ियों में 5 करोड़ 50 लाख रुपए की एसेससरीज को अलग से कस्टमाइज कराया गया है। कारों में डुअल टोन कलर, रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सन रूफ, डुअल टोन लेदर इंटीरियर, रियर सीट एडजस्टेबल और सॉफ़्ट क्लास डोर सहित कई अन्य अत्याधुनिक सिस्टम कस्टमाइज कराए गए है। जिनकी कीमत 5 करोड़ 50 लाख रुपए से ज्यादा है।
सभी कारों के लिए स्पेशल 8000 नंबर
तपन के कलेक्शन में मौजूद सभी सुपर प्रीमियम लग्जरी व स्पोर्ट्स कारों के लिए इंदौर आरटीओ से स्पेशल नंबर लिया गया है। इन सभी कारों के लिए स्पेशल 8000 नंबर आरटीओ से लिया गया है। वहीं तपन अग्रवाल बताते हैं कि उनके पास जितनी भी कारें है सभी का मध्यप्रदेश में टैक्स भर कर रजिस्टर्ड कराया गया है।
खबरें और भी हैं…