Hindi NewsLocalMpShivpuriBrought The Young Man Home After Being Bitten By A Snake, Took Him To The Hospital When His Condition Worsened
शिवपुरी41 मिनट पहले
कॉपी लिंक
सिरसौद थाने के भदौनी गांव में युवक को सांप ने डस लिया। परिजन झाड़फूंक कराने ले गए, जहां से उसे घर भेज दिया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक मनीष (22) पुत्र राजू पाल निवासी ग्राम भद्रावी गणेश पांडाल में भजन सुनने गया था। सुबह 4 बजे घर पहुंचने पर मां को बताया कि उसके गले में कसावट हो रही है, जैसे कुछ फंसा है।
सांप के काटे जाने के निशान देखने पर परिजन मनीष को झिरी गांव ले गए। यहां झाड़फूंक कराई, फिर दूल्हा देव स्थान बैराड़ ले जाने की सलाह दी। देव स्थान के बाद मनीष को सीधे घर ले आए। लेकिन मनीष की हालत ज्यादा खराब हो गई। मनीष को जिला अस्पताल शिवपुरी लाए, जहां उसकी हालत स्थिर बनी है।
खबरें और भी हैं…