Hindi NewsLocalMpDindoriVoting For Two City Councils Will Be Held On September 27, Duty Of About 260 Employees Will Be Imposed
डिंडौरी25 मिनट पहले
कॉपी लिंक
रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने दो नगर परिषद शहपुरा और डिंडौरी में 27 सितंबर को होने वाले मतदान के संबंध में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक ली। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव इवीएम से कराया जाएगा।
जिला निर्वाचन से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडौरी नगर परिषद के 15 वार्डों में मतदाताओं के मतदान के लिए 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 16017 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं शहपुरा नगर परिषद के 15 वार्डों के लिए 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल मतदाता 8123 मतदान करेंगे। मतदान दल के लिए लगभग 260 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
चुनाव की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन और 5 सितम्बर को सुबह दस बजे से प्राप्त कर सकेंगे।सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन 5 सितंबर सुबह 10.30 बजे से होगा।नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक है।नाम निर्देशन पत्रों की जांच 13 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी।उम्मीदवारी से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर सुबह 10.30 बजे से 03 बजे तक है।चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार करना और 15 सितंबर को उम्मीदवारी से नाम वापस लेने के बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन।27 सितंबर को मतदान होगा।मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितंबर सुबह 9 बजे से की जाएगी।
सोशल मीडिया पर रहेगी खास नजरप्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने जानकारी में बताया कि मतदान इवीएम मशीन से कराया जाएगा। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया और पेड न्यूज के नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय एमसीएमसी का गठन किया जा रहा है।
बैठक में यह लोग रहे मौजूदबैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जंगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय, सिटी कोतवाली निरीक्षक सीके सिरामे, शहपुरा थाना निरीक्षक अखिलेश दाहिया, निर्वाचन कार्यालय से राकेश अवधिया, यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं…