छतरपुर (मध्य प्रदेश)2 घंटे पहले
छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलैया में ग्रामीणों और किसानों की समस्याएं जानने के लिए विधानसभा क्षेत्र छतरपुर के विधायक आलोक चतुर्वेदी भर बरसात में उनके घर जा पहुंचे। ग्रामीण किसानों के बीच पहुंचते ही अत्यधिक वर्षा हुई और मार्ग अवरुद्ध हो गया, तब ग्रामीणों ने ट्रैक्टर बुलाया स्वयं ट्रैक्टर चला कर आए जनप्रतिनिधि की इस तरह की कार्यक्षमता और शैली को देखकर ग्रामीण देखते रह गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंधी, सलैया, आमखेरा, कूड, नदगांय, नदनपुरा सहित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र में जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य रूप से पेयजल समस्या रोजगार बिजली समस्या, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन के अनेक मामले और शिकायतें जनता दरबार में देखने को मिल रही हैं।
खाद बीज की किल्लत के मामले भी आए हैं। इस बीच मजरा, टोला मे रहने बाले मजदूरों किसानों ने समस्याओं से अवगत कराया। जन चौपाल में पंचायत विभाग के उपयंत्री,पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समेत स्कूलों के शिक्षक और मध्यान भोजन वितरण में लगे कर्मियों से जानकारी ली, तथा ग्रामीण, तथा कृषकों द्वारा बताई गई। समस्याओं का मौके पर निदान कराया प्रधानमंत्री आवास की शिकायत पर आवास प्लस योजना के तहत शेष रहे हितग्राही ओं का नाम जोड़ने की हिदायत दी।
ग्रामीण क्षेत्र में तैनात सरकारी आमले को हिदायत दी और भावनात्मक रिश्तों की दुहाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मजदूर किसान आम व्यक्ति भी मानवता के रूप में हमारे आपके परिवार का सदस्य है।हमारी नैतिक जबाबदेही बनती है हम उनकी समस्याओं का निराकरण करें।
विधायक ने जोर देकर कहा कि मेरे कार्यकाल में मेरे द्वारा अथवा मेरे किसी कार्यकर्ता के द्वारा किसी भी आम और खास व्यक्ति के बीच कभी किसी तरह की भ्रष्टाचार की जगह नहीं बनने दी । इसलिए आप सभी सरकारी कर्मचारी भी इस परंपरा का निर्वहन करें, ग्रामीणों से हितग्राही मूलक योजनाओं में बगैर भ्रष्टाचार किसी अपना नैतिक कर्तव्य समझकर सक्रियता के साथ सहयोग करें। विधायक के साथ जनपद पंचायत क्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के प्रतिनिधि चंद्रशेखर तिवारी और जनपद सदस्य तथा ग्रामीण क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच भी साथ में रहे।
खबरें और भी हैं…