डिंडौरी23 मिनट पहले
कॉपी लिंक
आरईएस विभाग ने डिंडौरी जनपद पंचायत क्षेत्र के अमनी पिपरिया गांव से लुगदरा गांव को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से वर्ष 2011-12 में तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया था। बारिश में पुलिया के दोनों तरफ की आधी से ज्यादा सड़क बह गई है। अब केवल पैदल और साइकिल या फिर बाइक से ही सफर किया जा सकता है। चार पहिया वाहन से जाने के लिए 4 km घूमकर जाना पड़ता है।
अभी तक नहीं कराया सड़क का मरम्मत कार्य
अमनी पिपरिया गांव के धनीराम अहिरवार एवं सरपंच पति बलवंत कुशराम ने बताया कि सड़क बनने के बाद दोनों गांव के लोग काफी खुश थे। लेकिन, जब से सड़क बही है लोगों को घूमकर आना पड़ता है। सड़क बह जाने की सूचना आरईएस विभाग को दी गई है। अभी तक सड़क का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है।
अगर जमीन मिल जाए तो अच्छे से बनाएंगे सड़क
जब से सड़क का निर्माण कराया, तीन बार बह चुकी है। वहां पर कुछ प्राइवेट जमीन है, जिसे गांव वालों द्वारा नहीं दी जा रही है। अगर जमीन मिल जाए तो उसको अच्छे से बनवाया जा सकता है। फिर भी अब एक फिर मरम्मत कराकर सड़क चालू करवाएंगे।-गीता आर्मो, एसडीओ, आरईएस विभाग
खबरें और भी हैं…