नर्मदापुरमएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
नर्मदापुरम जिले की विज्ञान शिक्षिका सारिका घारू को राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उनका चयन राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए हुआ है। पिपरिया ब्लॉक के सांडिया स्कूल की माध्यमिक शिक्षिका सारिका घारू जिले के साथ पूरे प्रदेश में बच्चों और आमलोगों के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहीं है। शिक्षक दिवस पर मप्र स्कूल शिक्षा विभाग का राज्यस्तरीय सम्मान मिलने जा रहा है। बता दें कि सारिका घारू पूरे नर्मदापुरम जिले में टोला टीचिंग, खुली प्रयोगशाला, खगोलविज्ञान, उर्जा साक्षरता, सिकलसेल जागरूकता, समसामयिेक स्पेसमिशन, तथकथित चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या, पर्यावरण, नदी संरक्षण के लिये अपनी नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं।
खबरें और भी हैं…