रीवा पुलिस का विशेष अभियान: 12 घंटे के अंदर 200 स्थाई और गिरफ्तारी वारंट तामील, 2 फरार आरोपी गिरफ्तार, SP ने उपलब्ध कराया था अलग से वाहन

Hindi NewsLocalMpRewaRewa Police Special Operation: 200 Permanent And Arrest Warrants Served Within 12 Hours

रीवा8 मिनट पहले

कॉपी लिंक

रीवा जिले में एसपी नवनीत भसीन द्वारा रविवार को पुलिस का विशेष अभियान चलाया गया। यहां करीब 30 थानों में एएसपी अनिल सोनकर और एएसपी मउगंज विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी 4 सितंबर की सुबह 5 बजे से वारंट तामीली के लिये अलग-अलग टीम बनाकर रवाना हुए।

समस्त एसडीओपी की निगरानी में शाम तक रीवा पुलिस ने स्थाई वारंटी 76 और गिरफ्तारी वारंटी 124 (कुल 200) तामील कराए। इसी बीच पुलिस ने 2 फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। दावा है कि प्रत्येक थानों को पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा वारंट तामीली के लिए अलग से वाहन उपलब्ध कराये गये थे। जिससे ज्यादा से ज्यादा वारंट तामील हो।

चाकघाट थाना: 3 गिरफ्तारी, 1 स्थाई, 1 फरारी वारंट तामील कराएचाकघाट थाना पुलिस ने 3 गिरफ्तारी, 1 स्थाई, 1 फरारी वारंट तामील कराए है। जिसमे आरोपी अजय कुमार उर्फ शीलू पुत्र मोहन लाल केशरवानी 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 चाकघाट (गिरफ्तारी वारंट), अभिषेक कुमार उर्फ मोनू पुत्र मोहन लाल केशरवानी 39 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 चाकघाट (गिरफ्तारी वारंट), शिवलखन मांझी पुत्र अयोध्या प्रसाद मांझी 49 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 बघेड़ी चाकघाट (गिरफ्तारी वारंट), गुड्डू उर्फ किशन द्विवेदी पुत्र दीपक द्विवेदी निवासी पड़री (स्थाई वारंट थाना लौर), श्याम बाबू मांझी उर्फ मंजू पुत्र दिनेश चन्द्र 19 वर्ष निवासी टोंकी मटियारी (फरारी वारंट) शामिल है।

लौर थाना: 5 स्थाई वारंट, 9 गिरफ्तारी वारंट तामीलीबताया गया कि लौर पुलिस ने 5 स्थाई वारंट, 9 गिरफ्तारी वारंट तामीली कराए है। भूपेन्द्र सिंह उर्फ पंडित पुत्र ब्रजभूषण सिंह निवासी कुलवहेरिया थाना मऊगंज धारा 306, धीरज चतुर्वेदी पुत्र अरूण चतुर्वेदी 26 वर्ष निवासी बहेरी चौबान थाना लौर धारा 294,323,506,34ताहि 3(1-12) एसटीएससी एक्ट, कुमारी अन्तु कोल पुत्री बबुलिया उर्फ रमेश कोल 18 वर्ष निवासी पलिया त्रिवेणी सिंह थाना लौर धारा 294, 323, 506,34, गुड्डू उर्फ किशन द्विवेदी पुत्र दीपक द्विवेदी निवासी पड़री थाना चाकघाट धारा 379 और अपचारी बालक धारा 294, 323,427 का नाम शामिल है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!