Hindi NewsLocalMpRewaRewa Parsa Massacre Revealed: Army Husband Along With Father Killed Wife With Sharp Weapon
रीवा44 मिनट पहले
कॉपी लिंक
घटनास्थल की जांच करते एसपी नवनीत भसीन।
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत परसा गांव में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस की मानें तो फौजी पति के अवैध सबंधों में पत्नी रोड़ा बन रही थी। उसे रास्ते से हटाने के लिए धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। हत्या के आरोपी पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है।
ये है मामलाफरियादी मोतीलाल पटेल पुत्र विधेश्वरी पटेल 55 वर्ष निवासी झूसी थाना नईगढ़ी ने 2 सितंबर को रायपुर कर्चुलियान थाने पहुंचकर भतीजी की हत्या के संबध में सूचना दी। पुलिस को बताया कि 1 सितंबर की रात 9.30 बजे भतीजे प्रमोद पटेल ने फोन किया। कहा कि पूजा के ससुर मोतीलाल सिंह का फोन आया था। उन्होंने बताया कि पूजा की मृत्यु हो गई। सूचना के तुरंत बाद सुबह परसा गांव पहुंचे। घर में जाकर देखा कि पूजा पटेल पति अरबिन्द पटेल 27 वर्ष की लाश कच्चे घर के बाहरी हिस्से में तखत पर पड़ी है।
शरीर में मारपीट के घावमायके पक्ष के लोगों ने देखा कि पूजा के शरीर में कई जगह मारपीट के निशान है। सिर में लंबा घाव के कारण खून बह रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि धारधार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। आरोप लगाते हुए मायके पक्ष के लोगों ने कहा कि मृतका का पति अरबिन्द पटेल फौज में नौकरी करता है। उसके गांव में एक युवती से अवैध संबंध है। कई बार इस बारे में बेटी मायके वालों को बता चुकी है। कुछ दिन पहले ही फौजी पति परसा गांव आया था। जिसके बाद फिर उसकी हरकते शूरू हो गई। बेटी ने विरोध किया तो रास्ते से हटाने के लिए पति ने अपने पिता के साथ मिलकर पीट पीटकर हत्या कर दिए है।
पुलिस ने हत्या का प्रकरण कायम कर दोनों को पकड़ाप्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 का प्रकरण कायम कर आरोपी पति अरबिन्द पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल 31 वर्ष और ससुर मोतीलाल पटेल पुत्र रामनिहोर पटेल 65 वर्ष दोनों निवासी परसा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर एफएसएल यूनिट को आरोपियों के खिलाफ कई प्रकार के वैज्ञानिक साक्ष्य मिले थे। जिसके बाद दोनों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।
आर्मी जवान की पत्नी की घर में लाश मिली:रीवा में पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार, सिर में सब्बल मारने के निशान
खबरें और भी हैं…