रीवा रियासत की धरोहर चोरी: स्टेच्यू चौराहा में लगी महाराजा व्यंकट रमण सिंह की प्रतिमा से तलवार चोरी, मॉर्निंग वॉक में निकले लोगों की सबसे पहले पड़ी नजर

Hindi NewsLocalMpRewaRewa: Sword Stolen From Statue Of Maharaja Venkata Raman Singh In Statue Intersection

रीवा3 घंटे पहले

कॉपी लिंक

रीवा शहर के स्टेच्यू चौराहा में लगी महाराजा व्यंकट रमण सिंह की प्रतिमा से तलवार चोरी होने का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले लोगों की नजर पड़ी थी। जिसके बाद शहर के लोगों को जानकारी हुई।

दावा है कि शातिर चोरों ने घोड़े की लगाम को खींचने का भी प्रयास किया है। लेकिन सफल नहीं हो पाए है। हालांकि रविवार को अवकाश होने के कारण नगर निगम की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। दावा है कि सोमवार को संभवतः एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक 4 सितंबर की सुबह वरिष्ठ नागरिक स्टेच्यू चौराहा के पास वॉक कर व्यायाम कर रहे थे। इसी बीच एक बुजूर्ग की नजर महाराजा व्यंकट रमण की प्रतिभा पर गई। देखा कि तलवार चोर तोड़ ले गए है। कुछ देर बात काफी लोग एकत्र हो गए।

इसी बीच नगर निगम के अमले को सूचना दी गई। देखने पर समझ में आया कि रीवा रियासत की धरोहर को किसी चोर या फिर शरारती तत्व ने छति पहुंचाई है। इतिहास कारों की मानें तो चालिस के दशक में यह मूर्ति इग्लैंड से लाई गई थी। लेकिन बदमाशों ने उसको भी नहीं छोड़ा।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!