सावधान… कुत्तों में बढ़ा संक्रमण: अब 6 कुत्ते रैबीज संक्रमण के साथ हर माह पहुंच रहे आसरा, इलाज में लापरवाही हो सकती है जानलेवा

Hindi NewsLocalMpBhopalNow 6 Dogs Are Reaching Every Month With Rabies Infection, Negligence In Treatment Can Be Fatal

भोपाल19 मिनट पहलेलेखक: विवेक राजपूत

कॉपी लिंकरैबीज संक्रमित कुत्ता किसी को काट ले और समय पर रैबीज का इंजेक्शन नहीं लगे तो पीड़ित व्यक्ति के रैबीज संक्रमित होने की आशंका रहती है। - Dainik Bhaskar

रैबीज संक्रमित कुत्ता किसी को काट ले और समय पर रैबीज का इंजेक्शन नहीं लगे तो पीड़ित व्यक्ति के रैबीज संक्रमित होने की आशंका रहती है।

आपकी गली और मोहल्ले में आवारा कुत्ते हैं तो अब और भी ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है। क्योंकि आवारा कुत्तों में रैबीज का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। छह महीने पहले तक जहांगीराबाद स्थित आसरा पशु आश्रय स्थल में महीने में बमुश्किल एक कुत्ता रैबीज के संक्रमण के साथ पहुंचता था, लेकिन अब एक महीने में पांच से छह कुत्ते रैबीज संक्रमण के साथ पहुंच रहे हैं। इससे शहर के पशु चिकित्सक भी हैरान हैं।

यह स्थिति इसलिए भी खतरनाक है, क्योंकि कोई सामान्य कुत्ता किसी को काटता है तो उसको शारीरिक क्षति (जैसे शरीर पर घाव, चोट आदि) ही होती है, लेकिन रैबीज संक्रमित कुत्ता किसी को काट ले और समय पर रैबीज का इंजेक्शन नहीं लगे तो पीड़ित व्यक्ति के रैबीज संक्रमित होने की आशंका रहती है। एक बार रैबीज का संक्रमण हो गया तो यह जानलेवा साबित होता है। ऐसे में अगर किसी को कोई कुत्ता काटता है तो बिना समय गंवाए उसे तत्काल रैबीज का इंजेक्शन लगवाना चाहिए।

संक्रमण बढ़ने की यह हैं तीन वजह

आवारा कुत्तों की नसबंदी उतनी नहीं हो रही, जितनी इनकी आबादी है। इस कारण कुत्तों की आबादी बढ़ रही है, यह भी रैबीज संक्रमण बढ़ने की वजह है।शहर में घर-घर से कचरा कलेक्शन व्यवस्था के कारण कुत्तों को कॉलोनियों में खाने को नहीं मिल रहा। भूखे होने पर कुत्ते एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं, इस कारण संक्रमण बढ़ रहा है।ये अक्सर देखने में आता है कि निगम का अमला कुत्तों को पकड़ने के बाद एक से दूसरे स्थान पर छोड़ता है। ऐसे में नए कुत्ते पर दूसरे कुत्ते हमला करते हैं। इससे भी रैबीज का संक्रमण बढ़ता है।

पिछले छह महीनों से यह देखने में आ रहा है कि ऐसे कुत्तों की संख्या बढ़ी है, जिनको रैबीज था। पहले दो महीने में एक कुत्ता ऐसा आता था, अब हर महीने पांच-छह कुत्ते ऐसे आ रहे हैं, जो रैबीज संक्रमित होते हैं। -डॉ. सुनीला सरन, नोडल ऑफिसर, आसरा पशु आश्रय स्थल

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!