सोमवार को गौरव दिवस में होगा कवि सम्मेलन: पोला ग्राउंड में लोग कविताओं में हंसी के ठहाको के बीच स्वादिष्ट पकवानों का लेंगे जायका

छिंदवाड़ा5 घंटे पहले

कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा में सोमवार से गौरव दिवस कार्यक्रम में भव्य कवि सम्मेलन के साथ फूड फेस्टिवल का आयोजन किया। जिसमें प्रशासन के द्वारा खासी तैयारी की गई है। खासकर यहां कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें नामी कवि सुदीप भोला अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।

शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस कवि सम्मेलन में प्रताप फौजदार आगरा, अंजुम रहवर भोपाल, कविता तिवारी लखनउ, शंभु शिखर मधुवनी, सुदीप भोला दिल्ली, संदीप शर्मा धार और राजेन्द्र शुक्ला सहज बालाघाट को आमंत्रित किया गया है।

निकाली जाएगी रैली

सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक गौरव रैली निकाली जायेगी। यह रैली दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक सत्कार तिराहा कलेक्ट्रेट रोड नगरपालिक निगम कार्यालय एकता पार्क होते हुए फिर से दशहरा मैदान पहुंचेगी जहा इसका समापन होगा।

रैली में छिंदवाड़ा जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, खिलाड़ी, स्कूली बच्चे आदि भागीदारी करेंगे। रैली में आदिवासी नृत्य, गायन, ढोल आदि भी सम्मिलित रहेंगे। इसी दिन शाम 5 बजे से दशहरा मैदान में फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा।

फूड फेस्टिवल में ले सकेंगे जायका

पोलो ग्राउंड में आयोजित फूड फेस्टिवल में बिरजू की चाट और स्टेशन में चाटी का पान,शंकर भाउ के भाजीबड़े और बनारसी की चाय,बीकानेर का नमकीन .बाबू भाई के समोसे .बाबू जलेबी, बजरंग ढाबे की दाल रोटी और संजू ढाबा सहित विभिन्न व्यंजनों का जायका लोग ले सकेंगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!