श्योपुर9 मिनट पहले
देश में 72 साल पहले विलुप्त हो चुके चीतों को पुनः बसाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं और इसी माह सितंबर में नामीबिया और अफ्रीका से चीतों को कूनो नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जा सकता है।
साेमवार को श्योपुर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि देश को अफ्रीकी चीतों की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दी जाएगी। जिसके लिए हमने तैयारी पूरी कर ली है। इसी माह चीतों को लाना सुनिश्चित किया जा रहा है, और हम सभी की इच्छा है इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से ही शुरू किया जाए जिसके लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हालांकि, अभी तारीख का निर्धारण नहीं हुआ हैं लेकिन हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है, और उनकी स्वीकृति के बाद कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीतों को बसाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
खबरें और भी हैं…