गुना में टीचर्स डे पर अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन: बोले- परमानेंट कर हमारा भविष्य सुरक्षित करे सरकार; विभागीय पात्रता परीक्षा हो

Hindi NewsLocalMpGunaSaid Government Should Secure Our Future By Doing Permanent; Departmental Eligibility Test

गुनाएक घंटा पहले

कॉपी लिंककलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते अतिथि शिक्षक। - Dainik Bhaskar

कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते अतिथि शिक्षक।

टीचर्स डे के दिन जिलेभर के अतिथि शिक्षकों ने रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमित प्राथमिक माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक बनाने की मांग की। साथ ही अतिथि शिक्षकों को परमानेंट करने की भी मांग की।

जिलेभर के अतिथि शिक्षक रैली निकालते हुए हनुमान चौराहा, पुरानी कलेक्ट्रेट से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने बताया कि अतिथि शिक्षक पिछले 14-15 वर्षों से पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य करते आ रहे हैं। जिन्होंने अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु सैकड़ों बार लॉक स्तर जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना प्रदर्शन रैली के माध्यम से ज्ञापन दिया। किंतु आज दिनांक तक हमारे भविष्य को सुरक्षित नहीं किया है।

ये रही मांगें

-अतिथि शिक्षकों की कार्य अनुभव के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर हमे नियमित प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बनाने हेतु जल्द ही उचित कार्यवाही करने के आदेश उच्च अधिकारियों को देने का कष्ट करें।

-कार्यानुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमित प्राथमिक/माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बन जाये।

-12 माह सेवा काल 62 वर्ष की उब तक पद स्थायित्व तथा वेतन वृद्धि दोगुना किया जाये।

उन्होंने कहा कि यदि मध्यप्रदेश सरकार 10 दिनों के अंदर हमारी प्रमुख माँगो का निराकरण नहीं करती है तो हम आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के तत्वाधान में शासन प्रशासन को सूचना देकर भोपाल की धरा पर एतिहासिक आंदोलन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!