पुलिस ने तुड़वाया स्कूल के रसोईघर का ताला: तीन दिन पत्ते में खाने के बाद छात्राओं को थाली में परोसा मध्याह्न भोजन

डिंडौरी34 मिनट पहले

डिंडौरी के शहपुरा विकासखंड के कोहानी देवरी कन्या प्राथमिक स्कूल की छात्राएं पत्ते में भोजन कर रही थी। तीन दिन बाद सोमवार को उन्हें वापस थाली में मध्याह्न भोजन खिलाया गया है। यहां के रसोईघर में एक युवक ने चोरी का प्रयास किया था। शिकायत के बाद भी पुलिस ने स्कूल का जायजा नहीं लिया था।

कोहानी देवरी कन्या प्राथमिक शाला में रसोइया सलगी बाई ने बताया कि 5 जुलाई को अज्ञात चोर रसोई घर का ताला तोड़कर 50 50 किलो चावल की कट्टी और परात चुराकर ले गया था। गांव की दुकान में बेच रहा था, पता चला कि पड़ोस में रहने वाला युवक अभिनंदन ही चोरी करता है, 30 अगस्त को एक फिर चोरी का प्रयास किया, लेकिन वह ताला नहीं तोड़ पाया तो उसने ताले में कील फंसा दी। घर पर धमकी भी दे रहा था कि ऐसे ही समान चुराउंगा। इसकी जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर जांच करने नहीं आई, इसलिए हमें तीन दिन तक छात्राओं को पत्ते में मध्याह्न भोजन खिलाना पड़ा। दूसरे के घर से बर्तन मांग कर मध्याह्न भोजन बना रहे थे।

इसकी खबर शनिवार को पब्लिश होने के बाद पुलिस रात करीब 9 बजे आई और ताला तुड़वाया। पंचनामा बनाकर ले गई है। हेडमास्टर हुसैन अंसारी ने बताया कि आज 36 छात्राओं को भोजन थाली में दिया गया है। इस मामले में जब शहपुरा थाने के एएसआई संतोष सिंह ने बताया कि शिकायत पर पंचनामा बनाकर ताला तुड़वाया गया है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!