सीहोर में युवक-युवती ने खाया जहर: दो दिन बाद भी सामने नहीं आ पाए कारण, पुलिस जांच जारी

सीहोर9 मिनट पहले

कॉपी लिंक

सीहोर जिला अस्पताल में एक लड़का और लकड़ी जहर खाकर पहुंचे। जिनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर कर दिया। मामले में अभी तक लड़का-लड़की के जहर खाने का कारण सामने नहीं आ सका।

जानकारी के अनुसार, कल शाम को जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक ऑटो से एक लडक़ा और लडक़ी अस्पताल पहुंचे और युवक ने दोनों के जहर खाने की बात वहां मौजूद अस्पताल स्टाफ को बताई। बताया गया है कि लडक़ी बेहोशी की हालत में थी और युवक थोड़ी बहुत बात करने की स्थिति में था। पहले तो इस युवक ने चूहा मार दवाई खाने की बात कही, लेकिन जब अस्पताल स्टाफ ने दोनों का प्राथमिक उपचार शुरू किया तो लडक़ा और लडक़ी के पास से आ रही बदबू अस्पताल स्टाफ को इस बात का संकेत दे रही थी, कि इस लडक़ा और लडक़ी ने कोई कीटनाशक या सल्फास का सेवन किया होगा ? अस्पताल के सूत्र बता रहे हैं कि युवक का नाम भीमसिंह और लडक़ी का नाम वर्षा है। जो श्यामपुर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। मामले में श्यामपुर थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन का कहना है कि ऐसी किसी घटना की उनके पास कोई भी जानकारी नहीं आई। इधर सीहोर के नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत का कहना है कि मामले में जानकारी एकत्र की जाएगी। पुलिस के बयान होने से पहले ही जिला अस्पताल से हमीदिया रेफर कर दिया।

बहरहाल, मामला अपने आप में काफी गंभीर है और चूंकि लडक़ा-लडक़ी शासकीय जिला अस्पताल पहुंचे थे। उसके बाद भी पुलिस ने अब तक घँटों बीत जाने के बाद भी यह ज्ञात करना उचित नहीं समझा है कि लडक़ा-लडक़ी ने जहर कहां और क्यों खाया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!