Hindi NewsLocalMpRajgarhTrailer Rammed Into The Oncoming Trailer To Save The Cow And The Bike Sitting On The Road, The Driver Got Stuck In The Cabin
राजगढ़ (भोपाल)24 मिनट पहले
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के बड़े पुल के यहां सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यह बाइक और सड़क पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर मे तेज रफ्तार ट्रेलर आगे चल रहे, ट्रेलर में जा घुसा। इसमें ड्राइवर के पैरों की हड्डियां टूट गई। उसे गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है।
दुर्घटना सोमवार सुबह 10:30 बजे की है। एक तेज रफ्तार ट्रेलर राजगढ़ की ओर से खिलचीपुर की तरफ आ रहा था, उसी दौरान खिलचीपुर के बड़े पुल पर बाइक सवार और पुल पर बैठी गायों को बचाने में ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे दूसरे ट्रेलर में जा घुसा। इस घटना में ट्रेलर चालक धनराज गुर्जर (35) निवासी अलवर राजस्थान के पैर की हड्डियां टूट गई। वह ट्रेलर के केबिन में फंस गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मशक्कत के बाद उसे निकाला। सड़क पर बैठा दिया, ड्राइवर दर्द से तड़पता रहा।
लोगो ने एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक गाड़ी नहीं आई। आधा घंटे बाद खिलचीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल ड्राइवर को पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया। ड्राइवर के पैरों में गंभीर चोट को देखते हुए उसे राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। ट्रेलर में मौजूद उसके साथी इलाज के लिए राजस्थान के झालावाड़ ले गए। पुलिस ने दोनों ट्रेलर को थाने में खड़ा करवा कर, घायल के बयान ले लिए हैं।
आंध्र प्रदेश से राजस्थान जा रहा था ट्रेलर
आंध्र प्रदेश के विकासमपट्नम से 5 ट्रेलर एक साथ क्रेन मशीन के पार्ट्स लेकर राजस्थान के बाड़मेर जा रहे थे। रविवार रात में यह ट्रेलर राजगढ़ में रुके थे। सुबह राजगढ़ से खिलचीपुर होते हुए राजस्थान जा रहे थे। बड़े पुल के यह-तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक RJ48,GA0801 को चला रहा ड्रायवर धनराज गुर्जर (35) आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसा।
खबरें और भी हैं…