ग्वालियर20 मिनट पहले
कॉपी लिंक
प्रबंधन बुकिंग बंद करने का कारण नहीं बता रहा।
स्पाइसजेट की ग्वालियर से जम्मू, हैदराबाद व अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट की सितंबर में ऑनलाइन बुकिंग बंद हो गई है। यात्रियों को इसकी वजह भी पता नहीं चल पा रही है। स्पाइसजेट के रीजनल मैनेजर ब्रजेंद्र सिंह का कहना था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उधर एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना था कि स्पाइसजेट की जम्मू, हैदराबाद व अहमदाबाद की फ्लाइट की बुकिंग बंद होने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
मंगलवार को स्पाइसजेट की एक भी फ्लाइट का परिचालन ग्वालियर एयरपोर्ट से नहीं होगा। स्पाइसजेट की अभी ग्वालियर से बेंगलुुरु, हैदराबाद, जम्मू, मुंबई, अहमदाबाद व काेलकाता के लिए फ्लाइट चल रही थीं, लेकिन 25 जुलाई के बाद हैदराबाद व जम्मू की फ्लाइट लगातार रद्द रही थी, लेकिन अब जम्मू, हैदराबाद व अहमदाबाद के लिए फ्लाइट की बुकिंग बंद होने से इन फ्लाइट के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है।
डीजीसीए ने 50% उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया थास्पाइसजेट के विमानों में लगातार खराबी आने के कारण पिछले माह डीजीसीए ने स्पाइसजेट की 50 फीसदी उड़ानाें पर 8 सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। तब से स्पाइसजेट की ग्वालियर आने वाली फ्लाइट की संख्या घटकर आधी हो गई। केवल बेंगलुरु व कोलकाता की फ्लाइट ही चल पा रही है।
खबरें और भी हैं…