कलेक्ट्रेट में कटी शिकायकर्ता की जेब: जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचा था युवक, अज्ञात चोर ने निकाले हजारों रुपए


Hindi NewsLocalMpShivpuriThe Youth Had Reached The Public Hearing With A Complaint, The Unknown Thief Took Out Thousands Of Rupees

शिवपुरी31 मिनट पहले

शिवपुरी में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि चोरों ने आज कलेक्टर सभागार में आयोजित जनसुनवाई में शिकायत लेकर आए एक शिकायतकर्ता की जेब पर हाथ साफ कर दिया। चोर ने उसकी जेब में रखे 14700 रुपए निकाल लिए और रफूचक्कर हो गया। शिकायतकर्ता को इस बात का तब पता चला जब वह अपनी शिकायत दर्ज करा कर सभागार से बाहर निकल कर आया। कलेक्टर सभागार में जेब कटने की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

शिकायत लेकर पहुंचे गुलजार शाह ने बताया कि वह लोकल ट्रक ऑपरेटर सुरक्षा समिति का अध्यक्ष है वही समिति में हुए गड़बड़ घोटाले की शिकायत लेकर वह आज जनसुनवाई में पहुंचा था इसी दौरान जब वह कलेक्टर सभागार में शिकायती आवेदन को लेकर लाइन में लगा हुआ था इसी दौरान पीछे खड़े किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी जेब में रखे 14700 रु को निकाल लिया इस बात की भनक उसे तब लगी जब शिकायती आवेदन जमा करने के बाद कलेक्टर सभागार से बाहर आया और उसने अपनी जेब को देखा तो जेब में रखे हुए पैसे गायब थे युवक ने तत्काल मौजूद अधिकारियों को दी। गुलजार ने बताया इन पैसों से उसे सीमेंट का भुगतान करना था।

मौके पर पहुँची पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरा

कलेक्टर सभागार में जेब कटने की हैरतअंगेज वारदात को सुनकर सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ एएसआई अमृतलाल मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने एनआईसी के ऑपरेटर की मदद से कलेक्टर सभागार सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगे हुए कई कैमरों को खंगाला इस दौरान पीड़ित युवक सीसीटीवी कैमरे में नजर आया परंतु किसी भी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ऐसी कोई भी हरकत सीसीटीवी में उसके साथ घटित होती रिकॉर्ड नहीं हुई जिससे यह माना जा सके कि किसी ने उक्त युवक की जेब काट दी है। पुलिस ने गुलजार शाह से पहले उक्त पैसों की अच्छे से पड़ताल करने की बात कही है। गुलजार शाह फिलहाल अपने घर और जनसुनवाई में आने से पहले जहां जहां भी हो कर आया है उक्त जगह पर पड़ताल करने वापस निकला है। वहींपुलिस ने उसे सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए बुलाया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!