ग्वालियर20 मिनट पहले
ग्वालियर में किराए पर दो लोडिंग गाड़ी लेकर दो कंपनी के संचालकों ने ट्रांसपोर्टर को 12 लाख की चपत लगा दी और उनकी दोनों गाडिया भी गायब कर दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर की है। घटना का शिकार ट्रांसपोर्टर काफी परेशान हो गया तो मामले की शिकायत पुलिस से की। सोमवार शाम को पुलिस ने जांच के बाद आरोपी कंपनी संचालकों पर अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर स्थित कोटावाला मोहल्ला निवासी राजू शर्मा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा ट्रांसपोर्टर हैं उनकी गाडिय़ा चलती है। कुछ साल पहले उनकी मुलाकात सीमस इंफ्रास्ट्रेचर के संचालक प्रशांत मिश्रा व मैनेजर बृजेश तिवारी उर्फ लारा एवं विनायक माइनिंग कंपनी के संचालत मनोज मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्रा और भैरु सोमानी से हुई थी। इन्होंने उन्हें बताया कि वह अपनी लोडिंग वाहन उनकी कंपनी में अटैच कर दे तो उन्हें अच्छा किराया मिलेगा। उनकी बातों में आकर उन्होंने अपनी दो महिन्द्रा लोडिंग इनकी कंपनी में अटैच कर दी।
कुछ माह मिला किराया
बातचीत तय होने के बाद एक लोडिंग का किराया 25 हजार रुपए प्रति माह और दूसरी का किराया 35 हजार रुपए प्रति माह तय हुआ था। किराया तय होने के बाद 31 मार्च 2020 तक उन्होंने 2 लाख 66 हजार 778 रुपए किराए के दिए थे। उसके बाद वर्ष 2022 तक उन्हें किराया नहीं दिया, जो करीब 12 लाख 30 हजार होता है। काफी चक्कर कांटने के बाद भी अब वह किराया नहीं दे रहे है।
किराया मांगा तो अब गाडिय़ा कर दी गायब
पीडि़त ने बताया कि किराया मिलना तो दूर उन्होंने उनकी दोनों लोडिंग ही गायब कर दी है और कहते है कि गाडियों को भूल जाएं और जो किश्ते बची है उनका पैसा ले लो। उनके गलत मंसूबों को देखते हुए पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
महाराजपुरा थाने के सीएसपी रवि भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं…