Hindi NewsLocalMpDewasRTO Had Reached To Take Action On School Buses, Councilor Said Fraud In The Name Of Checking
देवास10 मिनट पहले
परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को शहर में यात्री वाहनों के साथ कुछ स्कूलों में भी पहुंचकर बसों के दस्तावेज किए जा रहे थे। स्कूली बसों में नियमानुसार न तो फायर सिस्टम लगे हैं न ही बसों का फिटनेस था। जिसके चलते परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही थी। दोपहर बाद एमआर रोड स्थित मुखर्जी नगर एक निजी स्कूल में कार्रवाई करने पहुंची। यहां उन्होंने बसों की जानकारी ली ही थी। उसी दौरान पार्षद व भाजपा नेता राजेश यादव पहुंचे और उन्होंने अपना स्कूल बताते हुए परिवहन अधिकारी कार्रवाई नहीं करने दी। कार्रवाई को लेकर परिवहन अधिकारी जया वसावा और भाजपा पार्षद राजेश यादव की बहस भी हुई।
परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन हम निर्देश अनुसार करवा रहे है। पीयूसी नहीं पाने पर हमने इन्हें चालानी कार्रवाई के लिए कहा था। जिस पर इन्होंने अपना विवाद यहां वहां चालू कर दिया। जहां-जहां कमी पाई जाएगी, वहां कार्रवाई की जा रही है।
चैकिंग के नाम पर किया जा रहा फर्जीवाड़ा
राजेश यादव ने कहा स्कूल बसों की चैकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा इन्होंने शुरु किया है। आरटीओ अधिकारी अगर जांच करना चाहती है तो देवास की प्रायवेट बसों की जांच करें। भारी संख्या में प्रायवेट बसें सिटी में भी फर्राटे से दौड़ती है न तो उनकी स्पीड़ पर अंकुश है न उनके फिटनेस चेक किए जाते है। उन्होंने यहां चालान बनाने की बात कही। मैंने उन्हें बताया कि पीयूसी का सर्टिफिकेट नहीं है उसे हम बना लेंगे। लेकिन उन्होंने यहां भी उसके लिए जिद की में फिटनेस निरस्त कर दूंगी। मैंने उनको याद दिलाया की आप इतना ही करना चाहती है तो देवास में जिनी प्रायवेट बसें चल रही है। साथ में चलकर चैकिंग कर लिजिए। उसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। बाबूओं के माध्यम से यह लगातार वसूली का काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रही है। हम इसकी उपर शिकायत करेंगे। आरटीओ मैडम का व्यवहार स्कूल में था, वह उचित नहीं है।
खबरें और भी हैं…