Hindi NewsLocalMpSidhiHow To Crack Down On Illegal Trade, Said Strict Action Should Be Taken On Crime Related To Women
सीधी38 मिनट पहले
कॉपी लिंक
सीधी जिले के वरिष्ठ पुलिस कप्तान मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने मध्यांचल इलाके का औचक निरीक्षण किया है। पुलिस कप्तान ने टिकरी मड़वास समेत कई अन्य थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और गुंडे माफियाओं पर भी नजर रखने के लिए कहा है। इस दौरान मझौली एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर मौजूद रहीं।
एसपी ने चौकी परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चौकी परिसर में साफ-सफाई को भी जांचा। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर से थाने और चौकी के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया।
शीघ्र कार्रवाई करने के दिए निर्देश
न्यायालय से जुड़े मामलों को तुरंत हल करने दूसरे मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। एसपी ने समय से गश्ती व एमएलसी समेत वाहन चेकिंग करने का आदेश दिया। निरीक्षण के बाद एसपी ने अवैध नशा व्यापार करने वालों पर नकेल कसने व फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया।
महिला संबंधी अपराध के आरोपियों पर हो कड़ी कार्रवाई- एसपीपुलिस कप्तान ने चौकी प्रभारी पूनम सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं संबंधी अपराध में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। वहीं बारिश के कारण हो रही चोरियों पर भी लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया।
खबरें और भी हैं…