बाल-बाल बचे ग्रामीण: रीवा में तेंदुए के हमले से दो युवक घायल, शोर-शराबा सुनकर भागा जानवर, वन विभाग ने कराई मुनादी

रीवा41 मिनट पहले

कॉपी लिंकहनुमना रेंज के पांती मिश्रान गांव का मामला

रीवा जिले के हनुमना रेंज अंतर्गत पांती मिश्रान गांव में तेंदुआ के हमले से दो युवक घायल हो गए। रेंजर नयन तिवारी ने बताया कि 5 सितंबर की शाम ललन प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति 30 वर्ष निवासी पांती मिश्रान और यज्ञ नारायण मौर्य पुत्र गिरधारी मौर्य 48 वर्ष निवासी पांती मिश्रान पर जंगली जानवर ने हमला कर लहुलूहान कर दिया था।

जिनको वन विभाग द्वारा हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराया है। हालांकि दोनों की स्थित में सुधार है। ग्रामीणों ने दावा किया है कि जंगली जानवर है। ऐसे में अन्य ग्रामीणां पर हमला न करे। इसलिए मुनादी कराई गई है। सभी से जंगल न जाने की अपील की है।

दो ग्रामीणों को मारा झपट्टावन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि दो लोगों को तेंदुआ ने झपट्टा मारा है। दोनों के हाथ सहित मुंह और पीठ में गहने जख्म है। कहा जाता है कि हमले के समय पीड़ित ने शोर शराबा मचा दिया। तो तुरंत ग्रामीण पहुंच गए। जिससे दोनों बाल बाल बचे है।

खेत से बैल चराकर लौट रहा था ग्रामीणललन प्रजापति ने कहा कि वह सोमवार की शाम मवेशियों को खेत लेकर आया था। वहां से लौटते समय तेंदुआ ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो तेंदुआ मुझे छोड़कर भागा है। वहीं यज्ञनारायण मौर्य ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों के साथ तेंदुआ को खोज रहा था। तभी तेंदुआ ने पीछे से हमला कर दिया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!