दमोह16 मिनट पहले
कॉपी लिंक
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच को देखते वक्त दमोह के युवक की राजस्थान में मौत हो गई। रविवार को दुबई में इन दोनों टीमों के बीच मैच चल रहा था। दमोह के बिलवारी मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र शर्मा कोटा में अपने साथियों के साथ मैच देख रहा था। इस दौरान उसे सीने में दर्द हुआ। उसके साथी इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। धर्मेंद्र के साथियों ने दमोह में परिजनों को सूचित किया जिसके बाद परिजन राजस्थान के कोटा लिए रवाना हुए। अंतिम संस्कार कोटा में ही होगा। धर्मेंद्र शर्मा के दोस्त मोंटी रैकवार ने बताया कि धर्मेंद्र दमोह में हरदौल क्रिकेट क्लब के शानदार खिलाड़ी रहे हैं। बचपन से ही उसे क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। दो साल से वह राजस्थान में रहकर नौकरी कर रहा था। रविवार की रात ये हादसा हो गया।
खबरें और भी हैं…