सड़क पर बेढंग खड़े वाहनों को क्रेन से उठाया: शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के जुटा अमला

खरगोन36 मिनट पहले

खरगोन की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात और नगर पालिका अमले को मशक्क्त करना पड़ी रही है। क्योंकि शहर में कई स्थानों पर बेतरतीब वाहन खड़े रहते है।

नो पार्किंग व सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़े करने वालों को सबक सिखाने के लिए शहर में यातायात पुलिस द्वारा क्रेन की मदद ले रही हे। पिछले कुछ दिनों से अमले द्वारा सोमवार को सार्वजनिक स्थानों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन से उठाया गया।

यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र स्वर्णकार ने बताया शहर में एक सितंबर से क्रेन की व्यवस्था शुरू की है। अब तक करीब 30 से अधिक वाहन जब्त किए हैं। नपा से मिले वाहन में यातायात पुलिसकर्मी के साथ नपाकर्मी सवार होकर भ्रमण कर रहे है। एनाउंस कर लोगों को सतर्क किया जा रहा कि वह वाहन सही तरीके से लगाएं। यदि यातायात में बाधा बनने वाले वाहन नजर आए तो क्रेन से उठाएंगे।

इस कार्रवाई में नियमानुसार 500 रुपए का जुर्माना जहां यातायात पुलिस लगाती है। वही नपा का शुल्क करीब 100 रुपए अलग से वहन करना होगा। इस तरह की कार्रवाई से बचने के लिए वाहन चालक अपने वाहन सही तरीके से लगाएं।

बस स्टैंड क्षेत्र में भी कार्रवाई कर दुकानों के सामने रखे सामान को हटवाया

सोमवार को यातायात अमले ने बस स्टैंड क्षेत्र में कार्रवाई कर दुकानों के और होटलों के सामने का अतिक्रमण हटाया गया। वहीं सड़क किनारे लगी अस्थाई दुकानों को हटवाया गया। अमले ने बताया कि इंदौर-इच्छापुर मार्ग के कई वाहन शहर से होकर गुजर रहे है। जिससे वाहनों की आवाजाही बढ़ी है। वहीं टीआईटी रोड पर यातायात सुधार के लिए प्रयास किए गए।

उल्लेखनीय है कि शहर की सड़कों पर जगह-जगह वाहन खड़े कर दिए जाते है। इससे दिनभर जाम की स्थिति रहती है। जाम लगने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। सालों पहले मुख्य बाजारों की पार्किंग व्यवस्था तय की गई थी, लेकिन नियमों का पालन कोई नहीं कर रहा। मनमर्जी से कहीं भी वाहन खड़े किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!