आगर अस्पताल में जल्द शुरू होगी फिजियोथेरेपी: सिविल सर्जन के प्रयास से ट्रॉमा सेंटर पर लगाई थेरेपी यूनिट; फ्री मिलेगी सुविधा

Hindi NewsLocalMpAgar malwaDue To Lack Of Specialist, The Benefit Was Not Available, Due To The Efforts Of Civil Surgeon, The Therapy Unit Was Installed At The Trauma Center

आगर मालवा12 मिनट पहले

9 साल पहले जिला बने आगर के जिला अस्पताल में अब निशुल्क फिजियोथेरेपी का लाभ भी मरीजों को मिलने लगेगा। इसके लिए सिविल सर्जन के विशेष प्रयास से अस्पताल के ट्रामा सेंटर पर समस्त ओपचारिकता पूर्ण कर थेरेपी के समस्त संसाधन लगाने के साथ फिजियोथेरेपी यूनिट बनाई है और फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती भी हो गई है।

अब जल्द ही यहां आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलने लगेगा। गौरतलब है कि अस्पताल में यह सुविधा महज थेरेपी स्पेशलिस्ट के आभाव में प्रारंभ नहीं हो पा रही थी, सिविल सर्जन डॉ. एसके पालीवाल के प्रयास से यहां इस पोस्ट पर अनिल पाटीदार फिजियोथेरेपी की पदस्थापना हो गई।

उसके बाद सिविल सर्जन ने अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के दूसरी मंजिल पर फिजियोथेरेपी यूनिट का संचालन प्रारंभ करने के लिए संसाधन लगवाने के साथ सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली है, अब जल्द ही अस्पताल में यह सुविधा भी मरीजों को मिलने लगेगी।

एक बार थेरेपी कराने में 400 से 500 रूपए का होता है खर्च

जिला अस्पताल में यह सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को प्राइवेट थेरेपी कराने जाना पड़ता था, जिसके कारण उन्हें प्रत्येक थेरेपी पर करीब 400 से 500 रूपए खर्च करना पड़ते थे, लेकिन अस्पताल में यह सुविधा हो जाने के बाद अब मरीजों को यहां निशुल्क इसका लाभ मिलने लगेगा।

इनका कहना

डॉ. एसके पालीवाल सिविल सर्जन का कहना है कि लकवा, पैरालेसिस, चोट, फैक्चर शारीरिक विक्रति सहित अन्य ऐसे मामलों में फिजियोथेरेपी की जाती है, जो अस्पताल में नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब स्पेशलिस्ट के आने के बाद यह व्यवस्था जिला अस्पताल में जल्द शुरू की जाएगी, जिसकी तैयारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!