क्षत्रिय महासभा की रथयात्रा पहुंची हरदा: आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर 9 अगस्त से 7 अक्टूबर तक निकाली जा रही यात्रा

Hindi NewsLocalMpHardaThe Yatra Being Taken Out From August 9 To October 7 To Demand The Implementation Of Reservation On Economic Basis

हरदा13 मिनट पहले

कॉपी लिंक

महाराणा प्रताप काॅलोनी स्थित राजपूत छात्रावास में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की तीसरी रथ यात्रा मंगलवार शाम को पहुंची। महासभा द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण और सामाजिक समरसता को लाने के लिए 9 अगस्त से 7 अक्टूबर तक निकाली जा रही है।

रथयात्रा में शामिल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू हो और हर वर्ग, हर जाति में जो गरीब है, उसे इसका लाभ मिले। तभी देश में सामाजिक समरसता आएगी। देश को एकजुट रखना और देश में भाईचारा कायम रहे, इसके लिए सामाजिक समरसता जरूरी है। इसी उद्देश्य को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है।

तंवर ने बताया कि 9 अगस्त से यह तीसरी रथ यात्रा है, जो देश के विभिन्न राज्यों से होती हुई 7 अक्टूबर को दिल्ली में संपन्न होगी। इसके पहले दो रथ यात्रा निकाली गई थी उसी का परिणाम है कि सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिला है। तंवर ने कहा कि सामाजिक समानता लाने के लिए जातिगत भेदभाव को समाप्त कर परस्पर प्रेम, सौहार्द्र बढ़ाने के लिए सभी वर्ग में एकता स्थापित करने के लिए शांतिपूर्ण समन्वय सर्वहित होना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि महापुरुषों के इतिहास से छेड़छाड़ पर रोक लगना चाहिए, क्योंकि महापुरुष किसी जाति के नहीं देश के महापुरुष हैं। क्षत्रियों के महापुरुष के इतिहास पर अन्य जाति जो छेड़छाड़ कर अपना बता रही है, उसे तुरंत रोका जाए। अभा क्षत्रिय महासभा द्वारा सन 1980 से आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की जा रही है। 2010 और 2011 दो बार आर्थिक आरक्षण को लेकर 8 महीने की 70 हजार किमी तक की रथ यात्रा निकाली गई है।इस दौरान राजपूत समाज के पदाधिकारी ओर अन्य सदस्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!