लापरवाही: राशि आहरण के 11 साल बाद भी 12 स्कूलाें का निर्माण कार्य नहीं हाे पाया पूरा, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

Hindi NewsLocalMpRaisenEven After 11 Years Of Withdrawal Of Funds, The Construction Work Of 12 Schools Could Not Be Completed, The Education Of Children Was Affected.

सुल्तानगंजएक घंटा पहले

कॉपी लिंकइस तरह अधूरे पड़े हुए स्कूल भवन। - Dainik Bhaskar

इस तरह अधूरे पड़े हुए स्कूल भवन।

जनपद क्षेत्र में पिछले 11 साल से राशि आहरण करने के बावजूद सरपंच, सचिव करीब एक दर्जन स्कूल भवन के निर्माण पूरे नहीं कर रहे हैं। वर्तमान सरपंच सचिव भी इसको लेकर रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके चलते स्कूल भवन अब भी अधूरे पड़े हुए हैं, वहीं बच्चों को भी तंग कक्षाओं में ठसाठस भरे माहाैल में पढ़ाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा है । ऐसे में पढ़ाई प्रभावित हो रही है ।

तत्कालीन अफसरों ने ऐसे सरपंचों के विरुद्ध वसूली की कार्रवाई भी की, लेकिन यह कार्रवाई भी फाइलों में दबी पड़ी हुई है, जिसके चलते स्कूलों का निर्माण जिस प्रकार पूर्ण किया जाना चाहिए। वह नहीं हो पाया जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा हैं।

एक कक्ष में तीन कक्षाएं

अंचल के कई विद्यालयों में एक कक्ष में दो से चार कक्षाएं संचालित होती हैं। स्कूल भवन अधूरे होने के कारण विकासखंड के ग्राम मदनी, पंदरभटा, मोइया, चौका बखत सिंह सहित क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में एक-एक कक्ष में तीन-तीन कक्षाएं संचालित होती हैं।

एक दर्जन स्कूल अभी है अधूरे, फिर भी अनदेखीस्कूल भवन के अभाव में स्कूली बच्चों को तंग कमरों में या आस-पास के घरों में बैठकर शिक्षा ग्रहण करना पड़ती हैं। अंचल में 10 के करीब प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल भवन सहित अतिरिक्त कक्ष अधूरे पड़े है। अंचल में कई स्थान पर विद्यालयों के सुविधा घर तक नहीं बन पाया है। बता दें कि वर्ष 2007 से 2013 तक जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में स्कूल भवन निर्माण मंजूर होने पर राशि आहरण करने के बाद सरपंच-सचिवों ने स्कूल भवन नहीं बनाए हैं।

अधूरे स्कूल भवनों के मामले में जिम्मेदारों ने वसूली को लेकर कार्रवाई तो शुरू की, लेकिन कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई जिससे बीते वर्षों में वसूली नहीं हो पाई और ना ही स्कूल भवनों के निर्माण शुरू हो पाए। ग्राम पंचायत भैंसा के मदनी गांव में तत्कालीन सचिव श्याम किशोर दुबे, सरपंच अमान यादव द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत शाला भवन का निर्माण शुरू किया गया, लेकिन निर्माण अधूरा ही छोड़ पूरी राशि आहरण कर ली गई ।

जांच कर करेंगे वसूली की कार्रवाई

बीआरसी कार्यालय से इसकी पूर्ण जानकारी मांग कर बारीकी से जांच की जाएगी, निर्माण से अधिक राशि आहरण करने पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। -आशीष जोशी,सीईओ, जनपद पंचायत बेगमगंज

अधूरे हैं भवन पर वसूली की कार्रवाई जारी

बीआरसी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2007 से 2012 के मध्य के अंचल में करीब 20 स्कूल भवन निर्माण एजेंसी पंचायतों के द्वारा अधूरे छोड़ दिए गए हैं। मामले में एसडीएम न्यायालय में प्रकरण दिए थे। जिला पंचायत को भी अधूरे स्कूल भवनों की पूर्ण जानकारी दी गई थी। मदनी गांव का स्कूल भवन के मामले में संबंधितों के विरुद्ध वसूली की कार्रवाई जिला पंचायत में जारी है। – नीलम सेन, उपयंत्री

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!