शिक्षक पर लापरवाही का आरोप: करेली प्राथमिक शाला के छत से गिरा छात्र, फ्रैक्चर हुआ हाथ, शिक्षक ने दिया था छत की सफाई करने का आदेश

सिवनी8 मिनट पहले

सिवनी के विकासखंड छपारा अंतर्गत प्राथमिक शाला करेली के स्कूल भवन की छत में बारिश के चलते खपरैल में काई लगी हुई थी। जिसकी साफ-सफाई कराने के लिए स्कूल के शिक्षक ने कक्षा चौथी के छात्र को छत पर चढ़ा दिया।

छत से नीचे गिरा छात्र

छात्र की ओर से छत पर साफ-सफाई की जा रही थी और वह अनियंत्रित हो गया। जिसके चलते कक्षा चौथी का छात्र विवेक उइके छत से गिर गया। जिसके कारण उसके हाथ मे गंभीर चिट आई और हाथ फ्रैक्चर हो गया।

शिक्षक पर आरोप

वहीं छात्र के पिता रविंद्र उइके ने बताया कि प्रधान पाठक बालक को उपचार कराने लाए हैं। उन्होंने ही सारा खर्च किया है। इस मामले में गांव के गोविंद यादव का कहना है कि शिक्षक महफूज अंसारी पूर्व में भी विवादित रहे हैं। इस मामले में शिक्षक को जब फोन लगाया गया तो फोन नहीं लगा। इस मामले में बीआरसी गोविंद उइके ने बताया की शिकायत उन तक पहुंची है। जांच के बाद उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!