BJP कार्यकर्ता से मारपीट का मामला!: SP ने शराब ठेकेदार और अन्य फरार आरोपी पर घोषित किया इनाम, मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने

5 घंटे पहले

कॉपी लिंक

उमरानाला में शराब ठेकेदार के गुर्गो के द्वारा भाजपा नेता और ढाबा संचालक के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूध्द धारा धारा 147, 148, 149, 427, 307, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर लिया है, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद से शराब ठेकेदार नीरज जायसवाल, धीरज जायसवाल, अवध राजपूत, उमरानाला शराब भटटी के सुमित पांडे सहित अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे। ऐसे मेें एसपी विवेक अग्रवाल ने सभी फरार आरोपियों पर 1 हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया है।

घटना का CCTV फुटेज आया सामने

उमरानाला ढाबा में भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण और ढाबा संचालक बाबा के साथ शराब ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा मारपीट कर दी गई थी । मारपीट की वारदात ढाबे में लगे सीसीटीव्ही फुटेज में कैद हो गई जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियों में साफ दिख रहा है कि किस तरह से खाना खाने के बाद शराब ठेकेदार के गुर्गे युवक को बेरहमी से पीट रहे है। घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में नागपुर रेफर कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने शराब भटटी बंद करा दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला कायम कर लिया था।

शराब के रेट को लेकर हुआ था विवाद

भले ही ढाबे पर खाना खाने के दौरान का यह विवाद बताया जा रहा है लेकिन यह विवाद शराब दुकान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो लक्ष्मीनारायण और उसका दोस्त उमरानाला की शराब भटटी में शराब खरीदने गया था जहां पर रेट को लेकर शराब दुकान संचालक सुमित पांडे के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी जिसके बाद शराब ठेकेदार और उनके गुर्गो ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!