Hindi NewsLocalMpUjjainIdols Of 101 Pandals Will Be Immersed In The Gardens, Kaliadeh Mahal Will Remain The Main Immersion Site Along With The Diamond Mill Pool
उज्जैनएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
दस दिनी गणेशोत्सव के समापन के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
अनंत चतुर्दशी पर शुक्रवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। शहर के 241 पंडालों में मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इनमें से 101 पंडालों की प्रतिमाओं का विसर्जन पंडालों के समीप बने बगीचों में किया जाएगा। शहरवासियों के लिए हीरा मिल कुंड और कालियादेह महल मुख्य विसर्जन स्थल बनाए हैं।
नगर निगम ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए दो स्थान तय किए हैं। हीरा मिल कुंड और कालियादेह पैलेस। यहां पर निगम ने व्यवस्था की है। निगम के अपर आयुक्त आदित्य नागर ने बताया कि हीरा मिल कुंड पर बैरिकेडिंग की है। यहां प्रतिमा के विसर्जन के पहले पूजन के लिए स्टाल भी लगाए हैं।
पूजन के बाद प्रतिमाओं को क्रेन की मदद से कुंड में विसर्जित कर दिया जाएगा। इसके अलावा गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किए जाने के लिए निगम ने 10 विसर्जन रथ तैयार किए हैं। यहां महापौर मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य व पार्षद पूजन करेंगे और वाहनों से विसर्जन के लिए प्रतिमाओं को तय विसर्जन स्थल पहुंचाया जाएगा।
यहां तैनात रहेंगे विसर्जन रथशहर के विभिन्न घाटों त्रिवेणी, गऊघाट, लालपुल घाट, नृसिंह घाट, रामघाट, सुनहरी घाट, दत्त अखाड़ा, मंगलनाथ घाट, सिद्धनाथ घाट पर श्रीगणेश की प्रतिमा को संग्रहित कर विसर्जन स्थलों हीरा मिल कुंड और कालियादेह महल विसर्जन स्थल पर विधिविधान से विसर्जित किया जाएगा।
भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
चामुंडा माता से झांकियों का कारवां शुरू होगा। इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। भारी वाहन मंडी गेट और हरिफाटक से ही डायवर्ट करते हुए शहर में नहीं घुसने दिए जाएंगे। देवासगेट टीआई राममूर्ति शाक्य ने बताया कि झांकियां चामुंडा पर से मालीपुरा के रास्ते जाएगी।
आगर रोड से आने वाले वाहनों को दरगाह मंडी से एफआर फाइव की तरफ डायवर्ट करेंगे।हरिफाटक चौराहा से ही भारी वाहनों को शहर में आने से रोकते हुए गऊघाट के रास्ते मुल्लापुरा होते हुए मोहनपुरा से बड़नगर रोड व उन्हेल की तरफ जाएंगे।खबरें और भी हैं…