एक्सीडेंट में मामूली चोंट, इंजेक्शन लगते ही मौत: खंडवा के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, इंजेक्शन लगाने वाली नर्स भागी, जांच पर अड़े परिजन


Hindi NewsLocalMpKhandwaBig Negligence In Khandwa District Hospital, Injecting Nurse Ran Away, Family Members Adamant On Investigation

खंडवा30 मिनट पहले

खंडवा के जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के पांच मिनट बाद सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मौत हो गई। परिजन ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। उनका आरोप है कि नर्स ने गलत इंजेक्शन लगाया है। जिससे जान चली गई। वहीं, नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया था। घायल को सिर में चोट थी जिससे उसकी जान गई है।

भातलपुरा में रहने वाला 42 वर्षीय मानक पिता भावलिया सांवले नागचून स्थित अपने साडू के घर आया था। वह शाम को बाइक से अकेले ही घर लौट रहा था तब खैगांव स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक स्लिप होकर रोड पर गिर गई। दुर्घटना में मानक को आंख, मुंह और सिर में चोट आई। डायल 100 गाड़ी मानक को घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंची। इधर, खबर मिलते ही मानक की पत्नी व ससुराल वाले अस्पताल आ गए। मानक के साले प्रकाश मोहे ने बताया कि करीब सात बजे जीजाजी अच्छे से बात कर रहे थे। एक नर्स आई और उसने इंजेक्शन लगाया। उसके ठीक पांच मिनट बाद जीजाजी को उल्टियां होने लगी। तबीयत बिगड़ने लगी। वे घबरा गए।

मुझे बचा लो, जहरीला इंजेक्शन लगा दिया

मोहे ने बताया कि जीजा जोर-जोर से चीखने लगे कि मुझे जहर का इंजेक्शन दे दिया है। मुझे बचा लो। इतना बोलते ही मुंह से झाग आने लगा और जीजाजी ने दम तोड़ दिया। वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिया था।

बदहवास हुई पत्नी, नर्स भाग गई

मौत की सूचना पर मानक की पत्नी ममता बाई बदहवास हो गई। परिजन ने उन्हें ढांढस बंधाया। मानक के तीन बेटे व एक बेटी है। इधर, परिजन के हंगामे से मोघट टीआई ईश्वरसिंह चौहान व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!