कल निकलेगा झाकियों का चल समारोह: बैंक नोट प्रेस की झांकी में कृष्ण-सुदामा मिलन का स्वरुप दिखाई देगा

देवास31 मिनट पहले

कॉपी लिंक

देवास में कल अनंत चुतदर्शी के अवसर पर रात्रि में गणेश विसर्जन चल समारोह निकलेगा। जिसमें मुख्य रुप से बैंक नोट प्रेस की झांकी शामिल होगी। उक्त झांकी इस बार कृष्ण-सुदामा मिलन के पेटर्न पर बनाई जा रही है।

सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति बीएनपी के महासचिव महेश चंदन ने बताया कि बीएनपी द्वारा झांकी निकालने का यह 50वां वर्ष है। कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष वर्ष 20-21 में कोरोना गाइड लाइन के चलते बीएनपी द्वारा झांकी का निर्माण नहीं किया गया था लेकिन इस बार पुन: पुरानी पंरापरा का निर्वाह करते हुए कलाकारों द्वारा भव्य आकर्षक झांकी का निर्माण किया जा रहा है। रात्रि 8.30 बजे बीएनपी परिसर में भ्रमण करते हुए झांकी शहर में प्रवेश करेगी और सयाजीद्वार से चल समारोह के रुप में शामिल होगी। शहर में निकलने वाले चल समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में दूर-दूर से कई लोग शामिल होंगे। शहर की अन्य छोटे सार्वजनिक पंडालों की झांकी भी चल समारोह में देखने को मिलेगी।

नगर निगम द्वारा इस बार नहीं किया गया झांकी का निर्माण

नगर निगम द्वारा इस वर्ष झांकी का निर्माण नहीं किया गया। इसके साथ ही बालगढ़ स्थित चामुण्डा स्टेंडर्ड मील की निलामी होने से वहां भी झांकी का निर्माण नहीं हो पाया है। हालांकि गणेश मंदिर में पुजा करने वाले पुजारी पंडित अजय मिश्रा ने बताया कि बालगढ़ क्षेत्र में गणेश जी का चल समारोह निकाला जाएगा। देवास नहीं लाया जाएगा। झांकी नहीं बनाई गई है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!