Hindi NewsLocalMpRajgarhThe Doctor Said It Is Not Necessary That The Third Dose Should Be The Same As What Was Taken Earlier.
राजगढ़ (भोपाल)10 मिनट पहले
कॉपी लिंक
राजगढ़ में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान चल रहा है, तीसरा डोज के लिए पिछले एक माह से अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन जो लक्ष्य अभी तक रखा गया है उसकी तुलना में मंगलवार तक मात्र 13% ही लक्ष्य की पूर्ति हो सकी थी। इसमें हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर भी शामिल है। इसके बाद भी अब लोगों में टीकाकरण को लेकर ज्यादा रुचि नजर नहीं आ रही। लेकिन यदि टीकाकरण नहीं होता तो कहीं ना कहीं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और एक बार फिर कोविड-19 जैसे वायरस का खतरा बढ़ने लगता है। यही कारण है कि सरकार लगातार टीकाकरण का अभियान चलाए हुए है।
3 अगस्त से शुरू हुए कोविड-19 के तीसरे डोज के लिए 4 जुलाई और सितंबर माह में बुधवार के अलावा 14 सितंबर और 28 सितंबर को भी महाअभियान चलाया जाएगा। राजगढ़ में बुधवार के महा अभियान के दौरान तीसरे डोज के लिए को वैक्सीन नहीं थी। ऐसे में कोवैक्सिन के विकल्प के लिए कोर्बीवैक्स लगाया गया। जानकार बताते हैं की कोर्बीवैक्स पहले के टीकाकरण का विकल्प है, जो लगाया जा सकता है और उसका भी असर उसी तरह होगा जैसा कि पहले हुए टीकाकरण से लोगों को फायदा हुआ।
कोवैक्सिन के स्थान पर कोर्बीवैक्स लगाया जा सकता है, इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए। क्योंकि अभी भी कोविड-19 से जुड़े हुए प्रकरण लगातार सामने आ रहे हैं। विदेशों में कुछ जगह लॉकडाउन भी लगा हुआ है। ऐसे में दोबारा से ऐसी भी निर्मित न हो और लोगों को परेशान ना होना पड़े इसके लिए सभी को जागरूक होना जरूरी है। – एलपी भकोरिया जिला टीकाकरण अधिकारी राजगढ़
खबरें और भी हैं…