Hindi NewsLocalMpBhopal6 Cranes, 3 Sliders, 375 Jawans And 100 CCTV Cameras On Three Ghats, So That 4000 Statues Can Be Immersed Without Risk
भोपालएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
अनंत चतुर्दशी यानी 9 सितंबर को राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर गणेश प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए भोपाल नगर निगम, पुलिस और प्रशासन ने छोटी मूर्तियों और बड़ी झांकियों के लिए अलग-अलग तैयारी की है। इस बार भी सबसे ज्यादा करीब 4 हजार विसर्जन प्रेमपुरा घाट, खटलापुरा घाट और कमलापति घाट पर होंगे।
तीनों ही घाटों पर तालाब के पानी तक जाने की इजाजत किसी श्रद्धालु को नहीं होगी। यदि कोई गया तो उस पर पुलिस कार्रवाई भी कर सकती है। तीनों घाटों पर 6 क्रेन, 3 स्लाइडर, 100 सीसीटीवी कैमरे, लगाए गए हैं। इसके अलावा 375 जवानों की घाटों पर ही तैनाती की गई है। ताकि बिना जोखिम के 4 हजार प्रतिमाएं विसर्जित हो जाएं।
खबरें और भी हैं…