Hindi NewsLocalMpGwaliorFirst Airbus Flight From Gwalior To Delhi, 90 Passengers Came From Delhi, Then 150 Passengers Left For Delhi
ग्वालियर5 घंटे पहले
ग्वालियर में हवाई सेवाओं के विस्तार की श्रृंखला में एयरबस के रूप में आज एक और नया आयाम जुड़ गया है। आज से इंडिगो ने नई दिल्ली और ग्वालियर के बीच एयरबस सेवा शुरू कर दी। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर मध्य प्रदेश के जल संसाधन एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिल्ली से आये यात्रियों का स्वागत किया।
एयरबस में रवाना होते ग्वालियर यात्री
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस मौके पर कहा कि ग्वालियर में हवाई सेवाओं के विस्तार से यात्रियों को तो लाभ होगा ही, उद्योग, पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने ग्वालियर को एयरबस की सौगात देने के लिये संपूर्ण मध्य प्रदेश और ग्वालियरवासियों की ओर से केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस अवसर पर इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधियों से कहा कि वे नई दिल्ली व ग्वालियर के बीच शुरू हुई एयरबस की तर्ज पर इंदौर से ग्वालियर के लिए भी एयर बस सेवा शुरू करने का प्लान तैयार करें। इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी आग्रह किया जायेगा। कि ग्वालियर में महानगरों की तर्ज पर बड़े-बड़े विमान उतरने की श्रृंखला आज से शुरू हो गई है। एयरबस की सौगात देने के लिए ग्वालियरवासी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति कृतज्ञ हैं। उन्होंने कहा ग्वालियर बदल रहा है। एयरपोर्ट का विस्तार, नए रेलवे स्टेशन का निर्माण तथा एलीवेटेड रोड सहित ग्वालियर को बड़ी-बड़ी सौगातें मिल रही हैं।
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित सभी अतिथियों ने एयरबस पर सवार होकर नईदिल्ली से पहली बार ग्वालियर पधारे यात्रियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। साथ ही ग्वालियर से नईदिल्ली के लिये जाने वाली पहली एयरबस से जा रहे यात्रियों को प्रतीक स्वरूप बोर्डिंग पास भी प्रदान किए।
गुरुवार से नईदिल्ली व ग्वालियर के बीच इंडिगो एयरलायंस कंपनी द्वारा शुरू की गई एयरबस से पहले दिन नईदिल्ली से 90 यात्री ग्वालियर आए। ग्वालियर से लगभग 150 व्यक्ति इस एयरबस द्वारा दिल्ली के लिये रवाना हुए। इंडिगो की एयरबस की कुल क्षमता 180 यात्रियों की है। यह एयरबस नईदिल्ली से प्रस्थान के बाद ग्वालियर विमानतल पर अपरान्ह 3:10 बजे पहुँचेगी। इसके आधा घंटे बाद अर्थात अपरान्ह 3:40 बजे रवाना होगी।
खबरें और भी हैं…