Hindi NewsLocalMpDhar, NAPA’s Team Reached On The Information And Tried To Stop It By Putting Muram, There Was A Discussion About Shifting Water From One Pond To Another
धार29 मिनट पहले
कॉपी लिंक
धार शहर में बारिश जरुर कम हुई हैं, पर इस मर्तबा देवी सागर तालाब लबालब भर गया है। ऐसे में इस तालाब से पानी बाहर की ओर निकलने लगे हैं, जिसकी सूचना मिलते ही नपा अधिकारियों सहित पार्षदों की एक टीम तालाब पर पहुंची व पूरे क्षेज्ञ का भ्रमण कर पानी की स्थिति को देखा गया हैं।
इस दौरान पार्षदों ने भी अपनी ओर से कुछ सुझाव दिए हैं, ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। ऐसे में शुरुआती निर्णय यह हुआ है कि जिस स्थान से पानी निकल रहा हैं, उस जगह पर मुरम डाली जाएगी, ताकि बहाव कम हो जाए। साथ ही देवी सागर तालाब के पिछले हिस्से में बने नौगांव के मुंज सागर तालाब में पानी को शिफ्ट किया जाए, क्योंकि धार में हुई कर्म बारिश के कारण मुंज सागर आधे से ज्यादा खाली है। हालांकि निरीक्षण के दौरान इन बातों पर विचार किया गया हैं, जिसको लेकर अंतिम निर्णय होना बाकी है।
अन्य तालाब भी खाली, 28 इंच बारिश
धार में इस मर्तबा शुरु से ही तेज बारिश को लेकर चिंता बनी हुई हैं, जून माह के बाद जुलाई में भी कम बारिश हुई। जिसके बाद अगस्त माह में बारिश का क्रम जारी रहा, अब सितंबर माह आने के बाद से ही धार में बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में बारिश के मौसम का आधे से ज्यादा समय बित चुका हैं, इसके बावजूद तालाब खाली है।
नपा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी शहर के सीतापाट सात फीट, दिलावरा तालाब 60 प्रतिशत, मुंज सागर तालाब आधे के करीब खाली हैं, हालांकि देवीजी सागर तालाब जरुर ओवरफ्लो हो रहा है। जिसके कारण जरुर थोड़ी राहत की सांस ली जा सकती हैं।
शहर के मुख्य हिस्सों में लगे टयूबवेल को रिचार्ज करने का काम देवी सागर का ही है। ऐसे में यह पर्याप्त पानी बना हुआ है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के अनुसार धार शहर में अब तक 28 इंच के करीब बारिश हो चुकी हैं, धार की औसत बारिश 30 से 32 इंच के करीब है, जिससे ही धार अभी 2 से 4 इंच दूर है।
आधे घंटे निरीक्षण, बारिश हुई तो लेंगे बड़ा निर्णय
नपा सीएमओ सहित पार्षदों व कर्मचारियों के द्वारा गुरुवार को दोपहर के समय आधे घंटे तालाब का निरीक्षण किया, अभी बारिश धार में रुकी हुई है। ऐसे में एक से दो दिन पानी शिफ्ट करने को लेकर निर्णय नहीं लिया जाएगा, अगर तेज व झमाझम बारिश होती है, तब इस ओर निर्णय लिया जा सकता है।
हालांकि पानी को शिफ्ट करने को लेकर शुरुआती तैयारी करना शुरु कर दी गई है। सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि ओवर फ्लो होने के बाद पानी निकलने की जानकारी मिलते ही निरीक्षण किया गया, अभी मुरम डाल रहे है। अगर पानी बढे़गा तो शिफ्ट किया जा सकता है, जिसको लेकर ही विचार-विमर्श किया गया है। बारिश कम होने से कई तालाब अभी खाली है।
खबरें और भी हैं…