Hindi NewsLocalMpBetulFrom September 12, It Will Run At A Speed Of 130, Increased Speed In Nagpur Itarsi Section
बैतूल8 घंटे पहले
कॉपी लिंक
बैतूल। नागपुर से इटारसी रेल सेक्शन में चलने वाली मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ा दी गई है। 4 दिन बाद अगले 12 सितंबर से सभी मेल एक्सप्रेस अब 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया की इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह सेक्शन में मेल एक्सप्रेस की गति अब तक 110 किलोमीटर प्रति घंटे है । 12 सितंबर के बाद सभी मेल एक्सप्रेस गाड़ियां 130 kmph की स्पीड से चलेगी। इस संबंध में रेलवे प्रबंधन द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बता दे की पिछले साल इस सेक्शन का स्पीड ट्रायल लिया गया था। जिसमें ट्रेनों को 140 kmph से अधिक स्पीड से चलाया गया था। स्पीड ट्रायल की सफलता के बाद अब 12 सितंबर के बाद सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें 130 kmph की गति से दौड़ेगी। इससे समय की बचत के साथ ही यात्री अपने गंतव्य पर जल्द पहुचेंगे।संभावना है की रेल प्रशासन समय सारणी में भी बदलाव कर सकता है।
खबरें और भी हैं…