Hindi NewsLocalMpSehoreThe Officer Of Devi Dham Sakalnpur Took Stock, Gave Instructions For Better Parking And Security
सीहोर24 मिनट पहले
नवरात्री में विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सलकनपुर आते हैं। मां विजयासन धाम सलकनपुर में 26 सितम्बर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्री पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने संबंध में सलकनपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक मे कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने सलकनपुर में बेहतर व्यवस्थाएं समय पूर्व करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और सुविधाजनक ढंग से पूजा-अर्चना कर सकें। बैठक में सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कलेक्टर ने पार्किंग, जल, साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, कंडम वाहन और गैस से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ हेल्थ कैंप लगाने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन तथा निर्गम की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्युटी लगाने तथा वालेंटियर्स से सहयोग लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर,एसपी तथा महेश उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया।
नवरात्र में पेयजल के लिए पीने के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। चलित शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे। सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
नवरात्र में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। हेल्थ कैंप में आवश्यक दवाएं तथा एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा के लिए डॉक्टर सहित पूरी टीम उपलब्ध रहेंगी।
घाट का निरीक्षण
कलेक्टर तथा एसपी ने आवंली घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला सेनानी, होमगार्ड, वोटर बोर्ड लगाना, आंवलीघाट पार्किंग स्थल, गोताखोर एवं पुलिस जवान तैनात करने तथा बेरीकेड लगाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पितृमोक्ष और भूतडी अमावस्या पर बड़ी संख्या में स्नान के लिए आसपास से लोग आते हैं तथा यहां मेला भी लगता है।
खबरें और भी हैं…