खंडवा31 मिनट पहले
शिवाजी चौक की अयोध्या में राम मंदिर वाली झांकी।
अपने गौरवशाली व ऐतिहासिक परम्पराओं को बनाए रखते हुए दो साल बाद शहर में अनंत चौदस पर झिलमिलाती व नयनाभिराम झांकियों का कारवां शुरू हुआ। रात 11.30 बजे सभी झांकियां जलेबी पहुंची। करीब 12 बजे यहां से निकलना शुरू होगी। झांकियों का कारवां जलेबी चौक से बजरंग चौक, कहारवाड़ी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बांबे बाजार होते हुए अपने स्थान पर लौटेगी।
पीएम मोदी, योगी के बुलडोजर से लेकर भोलेनाथ, कृष्ण लीलाओं की झांकियां
– सिंधी कॉलोनी की झांकी में ग्रीन खंडवा और यातायात जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है।
– रमा कॉलोनी की झांकी कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा पर आधारित है। इसमें शिवभक्ति को दर्शाया गया है।
– कुम्हारबेड़ा गणेश मंडल की झांकी भोलेनाथ की पूजा पर आधारित है।
– शिवाजी चौक की दो झांकियां है, पहली झांकी में अयोध्या का श्रीराम मंदिर और दूसरी झांकी में योगी जी का बुलडोजर है।
– भवानी माता चौक की झांकी में प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की आरती करते दिख रहे है।
– पड़ावा चौक की झांकी भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित है, इसमें श्रीकृष्ण रास लीला करते हुए है।
– छत्रपति शिवाजी नगर दादाजी वार्ड की झांकी भगवान खाटू श्याम पर आधारित है। इसमें खाटू श्यामजी श्रीकृष्ण को शीश भेंट करते हुए है।
– शनि मंदिर चौक की झांकी में प्रधानमंत्री मोदी गणेश जी की पूजा करते हुए है। भारत माता की प्रतिमा के साथ महात्मा गांधी के तीन वानर संदेश दे रहे है।
– इंदिरा चौक की झांकी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कावड़ियों का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे है।
– बुधवारा बाजार की झांकी में सिंघनिका राक्षणी का वध करते दिखेंगे हनुमानजी, भगवान श्रीकृष्ण लीलाएं करते हुए दिख रहे है।
– माता चौक की झांकी में श्रीकृष्ण भगवान की लीलाएं है, दुबे कॉलोनी की झांकी आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित है।
खबरें और भी हैं…