छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा में गणेश उत्सव के समापन के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन का सिलसिला शुक्रवार सुबह से जारी है। यहां शहर के छोटा तालाब और बोदरी नाले में कुल बहरा नदी के पास प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। नगर प्रशासन के द्वारा विशेष रूप से कर्मचारियों को विसर्जन स्थल पर तैनात किया गया है जबकि पुलिस विभाग के द्वारा भी विशेष रूप से विसर्जन स्थल पर नजर रखी जा रही है।
खासकर गोताखोर और रेस्क्यू टीम के साथ विशेष नावों की व्यवस्था विसर्जन स्थल पर की गई है। शहर के छोटे तालाब के पास विशेष रुप से क्रेन के द्वारा बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है।
हालांकि छिंदवाड़ा में सजाए गए लालबाग के बादशाह मोहन नगर के राजा और छिंदवाड़ा के महाराजा का विसर्जन शनिवार को किया जाएगा। हालांकि पांडाल में स्थापना प्रतिमा का आज विसर्जन होगा, शनिवार को बड़ी प्रतिमा की झांकी निकाली जाएगी।
दोपहर से शुरू हो गया विसर्जन
छोटा तालाब और बोदरी नाला में कुल बहरा नदी पर दोपहर 12:00 बजे से विसर्जन का सिलसिला जारी है। यहां छोटी-बड़ी सभी प्रतिमाओं का सिलसिलेवार विसर्जन किया जा रहा है जिसमें प्रशासनिक कर्मचारी विशेष रूप से प्रतिमा विसर्जन में लोगों का सहयोग कर रहे हैं। विशेष तौर पर पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजरें रखी हुई है ताकि किसी प्रकार से कोई खलल विसर्जन कार्यक्रम में ना रहे।
ट्रैफिक रूट किया गया डायवर्ट
पुलिस प्रशासन के द्वारा मुख्य रूप से नरसिंहपुर मार्ग सिवनी मार्ग और बेतूल मार्ग पर कुछ स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। डीएसपी सुदेश सिंह के मुताबिक48 घंटे के लिए शहर में भारी वाहनों की नो-एंट्री: यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि 9 और 10 सितम्बर को मेला व प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
इस दौरान शहर की सड़कों पर चल समारोह निकाले जाएंगे। दो दिन तक शहर में भारी वाहनों को नो-एंट्री रहेगी। इमरजेंसी की स्थिति में एम्बुलेंस वाहनों के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाकर मार्ग उपलब्ध कराया जाएगा।
डायवर्टेड मार्ग
सिवनी व नरसिंहपुर से आने वाली यात्री बस पाटनी पेट्रोल पंप से लालबाग चौक, खजरी चौक होते हुए मानसरोवर बस स्टैंड पहुंचेगी।मानसरोवर बस स्टैंड से परासिया एवं नागपुर मार्ग की ओर जाने वाली यात्री बसे दुबे पेट्रोल पंप (बस स्टैंड) के पीछे से जेल तिराहा से सत्कार होकर अपने गंतव्यकी ओर जाएगी।परासिया, नागपुर और बैतूल मार्ग से आने वाले बसे सत्कार तिराहा, डीकाट तिराहा होकर बस स्टैंड जाएगी। चल समारोह होने पर सर्किट हाउस तिराहे, चर्च कम्पाउंड के समीप यात्रीउतार सकती है।खबरें और भी हैं…