नीमच41 मिनट पहले
कॉपी लिंक
नीमच के ग्राम धामनिया स्थित एक मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत पर बघाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धामनिया निवासी दिलीप पिता ओमप्रकाश सालवी निवासी धामनिया अपने परिवार के साथ काम पर गए थे। इसी बीच पीछे से चोरों ने दिलीप के घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के दौरान चोरों ने घर की अलमारी में रखी 50 हजार की नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया। जब दिलीप और परिवार के सदस्य घर लौटे तो घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बघाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर मामले की जांच शुरू की।
खबरें और भी हैं…