भिंड29 मिनट पहले
कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
भिंड की भारौली थाना पुलिस ने एक जिला बदर का आरोपी पकड़ लिया। ये आरोपी पंचायत चुनााव से पहले जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। आरोपी के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
भारौली थाना पुलिस के मुताबिक गोरम का रहने वाला रामवीर पुत्र सोवरन शर्मा पिछले कुछ मामलों में आरोपी रह चुका है। बदमाश का अपराध रिकॉर्ड देखते हुए भिंड कलैक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने जिला बदर की कार्रवाई की थी। ये कार्रवाई पंचायत चुनाव में को ध्यान में रखते हुए की गई थी। जिला बदर की कार्रवाई में आरोपी भिंड के अलावा ग्वालियर व मुरैना जिले में भी प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया था। पिछले दिनों रामवीर अपने घर आया। ये सूचना भाराैली पुलिस को लगी। भारौली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
खबरें और भी हैं…