एक चप्पल ने पुलिस को पहुंचाया लुटेरों तक: महिला का मंगल सूत्र लूटकर भागते समय फिसलकर गिरा तो चप्पल वहीं छूट गई, देखें CCTV


Hindi NewsLocalMpIndoreWhile Running After Looting The Woman’s Mangal Sutra, She Slipped And The Slipper Was Left There, See CCTV

इंदौर40 मिनट पहले

हीरानगर पुलिस ने मंगलसूत्र लूटने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है। बदमाशों से एक बाइक और लूटा गया मंगल सूत्र बरामद किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा।भागने के दौरान एक बदमाश की चप्पल मौके पर ही छूट गई थी। पुलिस ने दूसरे बदमाशों को पकड़ा तो उसने मंगल सूत्र लूट कर भागने वाले बदमाश के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्त में ले लिया।

अनंत चतुर्दशी की रात हुई थी वारदातTI दिलीप पुरी के मुताबिक इलाके में रहने वाली महिला से अनंत चतुर्दशी की रात मंगल सूत्र लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी अंकुश उर्फ अंकुर पाल और हर्ष बरैया को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि महिला एमआर-10 के पास सब्जी लेने गई थी। इस दौरान दोनों बदमाश यहां पहुंचे। एक बदमाश बाइक दूर खड़ी कर रुक गया। वहीं दूसरा पैदल महिला का पीछा करते हुआ आया और आगे आकर झपट्‌टा मारकर भागने लगा। इस दौरान गली के कॉर्नर पर बदमाश गिर गया। जहां उसकी चप्पल छूट गई।सीसीटीवी और चप्पल ने पहुंचाया आरोपी तकपुलिस ने इस मामले में इलाके के बदमाशों को राउंड अप करना शुरू किया। जिसमें कुछ बदमाशों ने अंकुश जैसा हुलिया होने की बात बताई। इसके बाद पुलिस जब उसके घर पहुंची तो हूबहू वैसी ही एक चप्पल पड़ी मिली। जिसके बाद पूछताछ में वह टूट गया। बदमाश नशा करने के आदी है। इसके साथ ही शौक पूरे करने के लिए भी वह वारदात करते थे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!