विदिशाएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
विदिशा कृषि उपज मंडी में हम्माल यूनियन और अनाज तिलहन संघ में 60 किलो भर्ती को लेकर टकराव कम होने का नाम नहीं ले रहा। पहले जहां जुलाई में 60 किलो भर्ती और वृद्धि दर को लेकर 8 दिन तक मंडी बंद रही थी। अब फिर हम्माल यूनियन ने अनाज तिलहन संघ अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी और मंडी सचिव कमल बगबैया पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन दिया। हम्मालों का कहना है कि प्रशसान, मंडी कमेटी और व्यापारियों के साथ हमारी 50 से 60 किलो की भर्ती को सहमति बनी थी। जबकि व्यापारी और मंडी सचिव की मिली भगत से हम्मालों से जबरन में 1 क्विंटल की उपज तुलवाना चाहते हैं जो बैठक में तय हुआ था हम उसी हिसाब से माल की तुलाई करेंगे।
खबरें और भी हैं…