झाबुआ28 मिनट पहले
कॉपी लिंक
झाबुआ नगर पालिका के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा के बाद लगातार अंसतोष बढ़ता जा रहा है। झाबुआ वार्ड नं. 16 से दावेदारी कर रहे सज्जन भूरिया ने बीजेपी के अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है। इसके साथ सज्जन ने अपने समर्थकों के साथ जयस का दामन थाम लिया है।
झाबुआ नगर पालिका के वार्ड नं.16 से बीजेपी ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पर्वत मकवाना को उनके अनुभव को देखते हुए उम्मीदवार बनाया है।15 सिंतबर को नगर पालिका चुनाव में नाम वापसी का अंतिम दिन है। कई वार्डों में बीजेपी दावेदारों को फार्म वापस करने के लिए कह चुकी है। लेकिन, कुछ वार्डों में दावेदार निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। गुरुवार दोपहर 3 बजे के बाद चुनावी रण की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। रण में कौन-कौन अपना दम दिखाएगा। बीजेपी ही नहीं कांग्रेस में भी दो वार्डों में दावेदारी को लेकर घमासान मचा हुआ है। वार्ड 4 से कांग्रेस से टिकट मांग रहे पूर्व पार्षद सईद्दुल्ला अपनी पत्नी नसीम बी का निर्दलीय फार्म भरवा चुके हैं। सईद्दुल्ला इसके पहले भी साल 2012 में निर्दलीय चुनाव इसी वार्ड से जीत चुके हैं।
खबरें और भी हैं…